पेनड्राइव को इस्तेमाल करने का सही तरीका क्या है?

By Agrahi
|

यूएसबी फ़्लैश ड्राइव, जिसे हम पेनड्राइव के नाम से भी जानते हैं, एक हैंडी स्टोरेज डिवाइस है। इसे फाइल्स ट्रांसफर करने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। जो भी व्यक्ति कंप्यूटर/लैपटॉप आदि का इस्तेमाल करता है उसके पास पेनड्राइव होना संभव है, साथ ही वे जानते होंगे कि पेनड्राइव का इस्तेमाल कैसे किया जाता है। लेकिन यदि आप हाल फिलहाल में कंप्यूटर यूजर्स बने हैं तो शायद आप न जानते हों कि इसका सही से कैसे इस्तेमाल होता है।

 

कैसे अपडेट करें फोन की एप साथ ही जाने डिलीट करने का तरीका?कैसे अपडेट करें फोन की एप साथ ही जाने डिलीट करने का तरीका?

आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताने जा रहे हैं कि पेनड्राइव को कैसे इस्तेमाल किया जाता है और इसके क्या प्रोयोग हैं। तो आइए नज़र डालते हैं नीचे दिए स्टेप्स पर-

एंड्रायड फोन में कैसे करें जीपीएस का इस्तेमाल!एंड्रायड फोन में कैसे करें जीपीएस का इस्तेमाल!

#1

#1

सबसे पहले आपको कंप्यूटर/लैपटॉप पर यूएसबी पोर्ट देखना होगा। यहाँ आपको फोटो में यूएसबी पोर्ट दिखाया गया है। इस पोर्ट में अपनी पेनड्राइव को इन्सर्ट करें।

#2

#2

पेनड्राइव को कंप्यूटर से कनेक्ट करने पर आप अपने कंप्यूटर में My computer में जाएं और पेनड्राइव के लिए सर्च करें।

#3

#3

आपको वहां पेनड्राइव का ऑप्शन दिखाई देगा। जो कि इस तरह से होगा (e.g., "Removable Disk" E: drive)।

#4
 

#4

यदि आपको पेनड्राइव से कंप्यूटर में कुछ ट्रांसफर करना है या फिर कंप्यूटर से कुछ पेनड्राइव में ट्रांसफर करना है तो आप कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले जो फोल्डर का फाइल ट्रांसफर करनी है यूज़ ढूंढे।

#5

#5

अब फोल्डर को सेलेक्ट कर उसे कॉपी करें। इसके लिए फोल्डर अथवा फाइल पर राईट क्लिक कर कॉपी का ऑप्शन सेलेक्ट करें।

#6

#6

अब जहाँ आप यूज़ फाइल को पेस्ट करना चाहते हैं वहां पर राईट क्लिक कर पेस्ट का ऑप्शन सेलेक्ट करें।

#7

#7

आप फाइल को बिना कॉपी पेस्ट किए भी ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके लिए आपको फोल्डर सेलेक्ट कर उस पर राईट क्लिक करें और Send To के ऑप्शन पर जाकर पेनड्राइव सेलेक्ट करें।

#8

#8

पेनड्राइव को आप स्टोरेज डिवाइस के रूप में, फाइल ट्रांसफर करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। पेनड्राइव के अन्य इस्तेमाल जानने के लिए क्लिक करें।

 
Best Mobiles in India

English summary
Pendrive is a very important storage device to have. Today we will tell the right way to use a Pendrive or Flash Drive?

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X