बिना अकाउंट के अपने लैपटॉप या पीसी में इस्तेमाल करें स्काइप

स्काइप वीडियो कॉलिंग सेवा के बारे में तो आप अभी जानते होंगें, लेकिन क्या आप जानते हैं आप इसका इस्तेमाल बिना अकाउंट बनाए कर सकते हैं।

By Agrahi
|

व्हाट्सएप पर वीडियो कॉलिंग भले ही आ गया हो, या आप अपने आईफोन में फेसटाइम का मजा लेते हों, लेकिन स्काइप ऐसी वीडियो कॉलिंग सेवा है जिसका इस्तेमाल सबसे अधिक होता है। हाल ही में इसमें कई स्काइप पर कई नए फीचर्स पेश हुए हैं जो कि बेहद शानदार हैं। इन सभी में सबसे खास है बिना अकाउंट के स्काइप को इस्तेमाल करने की सुविधा।

नोकिया फोन का नया कॉन्सेप्ट, इंटरनेट पर हो रहा है हिट!नोकिया फोन का नया कॉन्सेप्ट, इंटरनेट पर हो रहा है हिट!

बिना अकाउंट के अपने लैपटॉप या पीसी में इस्तेमाल करें स्काइप

स्काइप का यह फीचर केवल 'स्काइप फॉर वेब' पर मौजूद है। इस फीचर के चलते यूज़र्स एक गेस्ट रूम क्रिएट कर सकते हैं, जिसमें वह अन्य लोगों को भी एक लिंक भेजकर इनवाईट कर सकते हैं। अन्य लोग उस लिंक पर क्लिक कर और अपना नाम देकर चैट रूम जॉइन कर सकते हैं।

कैसे ढूंढें किसी ट्वीट का यूआरएलकैसे ढूंढें किसी ट्वीट का यूआरएल

इस गेस्ट रूम की बातचीत केवल 24 घंटे तक ही रहेगी, और एक गेस्ट कन्वर्सेशन में 300 लोग तक जोड़े जा सकते हैं। सबसे मजेदार बात है कि यूज़र्स ग्रुप के मेंबर्स के साथ वॉयस कॉल और वीडियो कॉल भी कर सकते हैं।

स्काइप फॉर वेब

स्काइप फॉर वेब

सबसे आपको अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर 'स्काइप फॉर वेब' वेबसाइट ओपन करनी होगी, जिससे आप वहां चैटरूम क्रिएट कर सकें और गेस्ट लिंक पा सकें।

'स्टार्ट अ कन्वर्सेशन'

'स्टार्ट अ कन्वर्सेशन'

यूआरएल ओपन करने के बाद आपको दो विकल्प दिखाई देंगे जिनमें से एक होगा 'स्टार्ट अ कन्वर्सेशन' और दूसरा होगा 'डाउनलोड स्काइप'। आप 'स्टार्ट अ कन्वर्सेशन' पर क्लिक करें।

नए लैपटॉप की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

अपना नाम एंटर करें
 

अपना नाम एंटर करें

अब आपसे आपका नाम पूछा जाएगा। नाम एंटर करें और नीचे दिए 'स्टार्ट अ कन्वर्सेशन' के विकल्प पर क्लिक करें।

इंवाईट लिंक को कॉपी कर शेयर करें

इंवाईट लिंक को कॉपी कर शेयर करें

अब आपका यूनीक चैटरूम लिंक जेनरेट हो चुका है, आप इसे शेयर कर सकते हैं। लिंक को कॉपी करें और जिस भी दोस्त या अन्य से बात करनी है उन्हें लिंक भेजें।

300 मेंबर जोड़ सकते हैं आप

300 मेंबर जोड़ सकते हैं आप

आप इस कन्वर्सेशन में पूरे 300 तक मेंबर जोड़ सकते हैं। 300 मेंबर जोड़ने के बाद आपका लिंक काम नहीं करेगा। साथ ही यह कन्वर्सेशन केवल 24 घंटों तक के लिए ही रहेगी।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
How to Use Skype Without an Account in Your PC/Laptop! Hindi. Read more in detail.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X