क्‍या आप जानते हैं कितने काम की है उबर मोबाइल एप्‍लीकेशन

By Rahul
|

क्‍या आपको टैक्‍सी बुक करने के लिए एजेंट्स के चक्‍कर लगाने पड़ते हैं या फिर घंटो कॉल सेंटर में नंबर डॉयल करना पड़ता है तो आपकी परेशानी का दूर करेगी उबर।

 

उबर एक तरह की सर्विस है जिसकी मदद से आप कैब सर्विस बुक कर सकते हैं वो भी अपनी पसंद की कार खुद सलेक्‍ट करकें। इसके अलावा इसमें नो-कैश ऑप्‍शन भी है जिसकी मदद से आप बिना कैश के क्रेडिट कार्ड से अपनी टैक्‍सी का पेमेंट कर सकते हैं।

देखिए स्‍लाइड कैसे यूज़ करें उबर सर्विस

1

1

सबसे पहले अपने ब्राउजर में उबर एप्‍लीकेशन ओपेन करें। 

2

2

इसके बाद साइट में दिए गए साइनअप एकाउंट में क्‍लिक करें। 

3

3

अपना नाम, मोबाइल नंबर और फार्म भरने के बाद उसमें दी गई टर्म और कंडीशन पढ़ें। 

4
 

4

इसके बाद उबर साइट में साइनअप करके आप उबर सर्विस यूज़ कर सकते हैं। 

मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए

मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए

मोबाइल में उबर ऐप डाउनलोड करने के लिए गूगल प्‍ले में जाकर ऐप इंस्‍टॉल करें। 

6

6

मोबाइल में ऐप डाउनलोड हो जाने के बाद उसे ओपेन करे और अपना नाम पासवर्ड डालें। 

7

7

ऐप ओपेन करने के बाद आपकी स्‍क्रीन में उस जगह का मैप ओपेन हो जाएगा जहां पर उस समय आप होंगे। मैप में आपको सबसे नजदीकी कैब भी पता चल जाएगी। 

4

4

इसके बाद ऐप में आप अपना लोकेशन सेट कर लें ताकि टैक्‍सी बुक करने पर उसे आपका पिकअप लोकेशन मिल जाएं। 

5

5

पिकअप लोकेशन सलेक्‍ट करने के बाद आपकी स्‍क्रीन में टेक्‍सी से आप कितनी दूर खड़े हैं इसकी जानकारी आपको मिल जाएगी। 

6

6

इसके साथ आपको स्‍क्रीन में कैब का किराया भी पता चल जाएगा। 

11

11

अगर आप कैब बुक कर रहे हैं तो ऐप से ही टिप के साथ पेमेंट भी कर सकते हैं इसके लिए आपके क्रेडिट कार्ड से पैसा कटेगा। 

 
Best Mobiles in India

English summary
Uber is an on-demand car service that allows you to request private drivers through applications for iPhone and Android devices.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X