कंप्यूटर पर कैसे यूज करें व्हाट्सएप!

By Agrahi
|

व्हाट्सएप एक ऐसी एप है जो कि सबसे अधिक प्रयोग की जाती है। इस एप की लोकप्रियता हर दिन बढ़ती जा रही है। इस एप के जरिए आप पूरे विश्व भर में फ्री कॉल कर सकते हैं। साथ ही चैटिंग करने के अलावा आप इसमें फोटोज व विडियो आदि भी शेयर कर सकते हैं। स्मार्टफोन में तो लगभग हर कोई इस एप को इस्तेमाल करता है। लेकिन अब इसे कंप्यूटर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। जो कि बेहद आसान है।

व्हाट्सएप पर न करें ऐसी गलतियाँ!

व्हाट्सएप को फोन में चलाने के लिए आपको कोई सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने की जरुरत नहीं है। इस एप में दिए गए व्हाट्सएप वेब की मदद से आप अपने व्हाट्सएप को कंप्यूटर में चला सकते हैं। आइए देखते हैं कि व्हाट्सएप को कंप्यूटर में कैसे चलाएं, इसके लिए आपको फॉलो करने होंगे कुछ स्टेप्स-

#1 step

#1 step

सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर ब्राउज़र में https://web.whatsapp.com/ टाइप करें। इसके बाद एक वेब पेज ओपन होगा जहाँ एक QR कोड दिया होगा।

#2 step

#2 step

अब अपने फोन में व्हाट्सएप मेनू (Menu) ओपन करें एवं व्हाट्सएप वेब (Whatsapp web) पर क्लिक करें।

#3

#3

व्हाट्सएप में WhatsApp Web पर क्लिक करते हैं उसमें QR कोड स्कैनर ओपन होगा, उसे कंप्यूटर स्क्रीन के सामने ले जाएँ व QR कोड को अपने मोबाइल कैमरा के माध्यम से स्कैन करें।

#4 Step
 

#4 Step

जैसे ही QR कोड स्कैनिंग पूरी होगी वेब पेज आपके व्हाट्सएप एकाउंट को कंप्यूटर से कनेक्ट करेगा। ध्यान रहे कनेक्ट करते समय आपके कंप्यूटर एवं मोबाइल दोनों में इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।

#5 step

#5 step

अब आपके कंप्यूटर में आपका whatsApp चलना शुरू हो जाएगा, साथ ही सभी नोटिफिकेशन भी आपको कंप्यूटर पर मिलेंगे।

अन्य टेक न्यूज़

अन्य टेक न्यूज़

मशीनें जो समझ सकती है,आप दुखी हैं या फिर खुश

व्हाट्सएप पर न करें ऐसी गलतियाँ!

हर भारतीय के मोबाइल में होनी चाहिए ये 11 ऐप्स

हिंदी गिज़बॉट

हिंदी गिज़बॉट

ऐसी अन्य ख़बरों के लिए पढ़ते रहें हिंदी गिज़बॉटलाइक करें हमारा फेसबुक पेज!

 
Best Mobiles in India

English summary
WhatsApp is an app which used the most all over the world. People can chat and share images, videos in this app. You must want to use it on Desktop. So Here is How to use WhatsApp on Desktop.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X