मोबाइल से लैपटॉप में कैसे चलाएं इंटरनेट ?

By Rahul
|

आजकल हर कोई मोबाइल पर इंटरनेट यूज़ करता है, लेकिन कुछ काम ऐसे होते हैं जो सिर्फ लैपटॉप पर ही हो सकते हैं जैसे अगर आपको लिखने का शौक है तो उसके लिए लैपटॉप होना चाहिए। ऐसे में लैपटॉप में इंटरनेट चलाने के लिए अलग से डांगल या फिर इंटरनेट कनेक्‍शन लेने की कोई जरूरत नहीं क्‍योंकि आप चाहें तो अपने मोबाइल से भी लैपटॉप में इंटरनेट चला सकते हैं बस इसके लिए आपके मोबाइल में इंटरनेट पैक पड़ा होना चाहिए।

पढ़ें: फेसबुक पर कैसे ब्‍लॉक करें कैंडी क्रश की रिक्‍वेस्‍ट

मोबाइल से लैपटॉप में इंटरनेट दो तरीको से चलाया जा सकता है पहला टीथरिंग की मदद से और दूसरा मोबाइल हॉट स्‍पॉट की मदद से अब ये आपके मोबइल पर निर्भर करता है कि उसमें कौन सा फिचर दिया गया है वैसे टीथरिंग का प्रयोग आप साधारण फोन में भी कर सकते हैं जिसमें डेटा केबल या फिर ब्‍लूटूथ सपोर्ट दिया गया हो जबकि हॉट स्‍पॉट का फीचर आजकल सभी स्‍मार्टफोन में दिया जाता है।

 टीथरिंग

टीथरिंग

टीथरिंग के अंदर आपको दो तरह के ऑप्‍शन मिलेंगे पहला ब्‍लूटूथ और दूसरा यूएसबी केबल यानी आप चाहें तो ब्‍लूटूथ के द्वारा अपने मोबाइल से लैपटॉप में इंटरनेट चला सकते हैं या फिर डेटा केबल को अपने लैपटॉप में कनेक्‍ट करके इंटरनेट चला सकते हैं।

 ब्‍लूटूथ

ब्‍लूटूथ

इसके अलावा दूसरे ऑप्‍शन में आपको अपने मोबाइल का ब्‍लूटूथ ऑन करना होगा और लैपटॉप के ब्‍लूटूथ के साथ पेयर करना होगा, इसके लिए मोबाइल की सेटिंग में जाकर पेयर डिवाइस ऑप्‍शन पर क्‍लिक करें और अपने लैपटॉप को फोन के साथ जोड़कर इंटरनेट चला सकते हैं।

डेटा केबल

डेटा केबल

डेटा केबल से पीसी या फिर लैपटॉप में इंटरनेट चलाने के लिए फोन में डेटा केबल कनेक्‍ट करने के बाद उसे फोन में कनेक्‍ट करें। इसके लिए आपके पीसी में पीसी सूट होना चाहिए जिसे आप कहीं से भी फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। डेटा केबल कनेक्‍ट करने के बाद लैपटॉप में नोकिया पीसी सूट खोले और इंटरनेट वाया डेटा केबल ऑप्‍शन सलेक्‍ट करें।

 हॉट स्‍पॉट

हॉट स्‍पॉट

अगर आप स्‍मार्टफोन प्रयोग कर सकते हैं तो उसमें हॉट स्‍पॉट की मदद से एक साथ दो या फिर उससे अधिक लैपटॉप या फिर डिवाइसेस में इंटरनेट चला सकते हैं। ये आपकी मोबाइल डिवाइस को वाईफाई डिवाइस में बदल देता है। इसके लिए अपने मोबाइल के हॉटस्‍पॉट ऑप्‍शन में जाकर उसे ऑन करें और अपने लैपटॉप का वाईफाई ऑन करके मोबाइल हॉट स्‍पॉट से कनेक्‍ट करें इसके लिए आपको अपने मोबाइल में वाईफाई हॉट स्‍पॉट पासवर्ड सेट करना होगा जिसे आप कनेक्‍ट करते टाइम अपने लैपटॉप में भी डालेंगे।

 
English summary
How to use your smartphone as a internet dongle check out some simple steps....

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X