25 रुपए में देखिए हाईडेफिनेशन मूवी, जानें कैसे ?

By Rahul
|

गूगल प्‍ले स्‍टोर से आप न सिर्फ एप और गेम्‍स डाउनलोड कर सकते हैं बल्‍कि ढेरों मूवी और टीवी शो भी देख सकते हैं वो भी मात्र 25 रुपए का किराया देकर। गूगल प्‍ले स्‍टोर के लेफ्ट साइड में अगर आप देखेंगे तो मूवी का सेक्‍शन दिखेगा जिसमें क्‍लिक करने के बाद आपको इंग्‍लिश, हिन्‍दी के अलावा कर्इ दूसरी भाषाओं में मूवी मिल जाएंगी। किराए पर मूवी देखने के अलावा उन्‍हें

 

डाउनलोड भी किया जा सकता है। मूवी डाउनलोड करने के 100 रुपए से लेकर 200 या फिर 300 रुपए पेमेंट कर सकते हैं। जबकि रेंट पर मूवी देखने का मिनिमम किराया 25 रुपए है।

कैसे देखें गूगल प्‍ले स्‍टोर में मूवी

1

1

सबसे पहले अपने स्‍मार्टफोन में गूगल प्‍ले स्‍टोर ओपेन करें

2

2

इसके बाद लेफ्ट साइड में दिए गए मूवी टैब ऑप्‍शन पर क्‍लिक करें।

3

3

अब आप जिस मूवी को देखना चाहते हैं उसे सर्च बार में लिखें या फिर मूवी टैब में क्‍लिक करने के बाद अपनी पसंद की मूवी सलेक्‍ट कर सकते हैं। 

4
 

4

अगली स्‍टेप में आपके सामने के उस मूवी की कीमत दिखेगी। अगर आप मूवी रेंट पर देखना चाहते हैं तो रेंट बटन पर क्‍लिक करें। 

5

5

पेमेंट करने के लिए आपको गूगल एकाउंट में साइन इन करना होगा जिसके बाद आपके सामने क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और गूगल वाउचर के ऑप्‍शन आएंगे।

6

6

पेमेंट करने के लिए गूगल प्‍ले स्‍टोर में आपको कुछ डिटेल भरनी होगी।

7

7

पेमेंट करने के बाद आपकी स्‍क्रीन में WATCH का ऑप्‍शन आएगा। जिस पर क्‍लिक करने के बाद आप मूवी देख सकते हैं। 

 
Best Mobiles in India

English summary
Google Play Store not only offers to download apps, games and e-books for your Android device. But, the store also allows you to buy or rent movies as well as TV shows.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X