अपने लैपटॉप में कैसे देखें अपना फेवरेट सीरियल

|

दोस्‍तों अगर आपको अपना पसंदीदा क्रिकेट मैच या फिर मूवी देखने के लिए पड़ोसी के घर जाना पड़ता है तो चिंता मत करिए आप चाहें तो अपने लैपटॉप या डेस्‍कटॉप पीसी में भी टीवी का मजा ले सकते हैं। वो भी बिना किसी चार्ज के बस इसके लिए आपको एक टीवी ट्यूनर कार्ड खरीदना होगा। टीवी ट्यूनर कार्ड देखने में बिल्‍कुल पेन ड्राइव की तरह लगता है, बाजार में अलग-अलग रेंज के कई टीवी ट्यूनर कार्ड मौजूद हैं। एक्‍टर्नल टीवी ट्यूनर कार्ड को अटैच करने के लिए बस आपको अपने पीसी में एक सॉफ्टवेयर अटैच करना पड़ता है जब भी आप कोई टीवी ट्यूनर कार्ड खरीदेंगे उसके साथ एक सॉफ्टवेयर सीडी में मिलेगी।

पढ़ें: हर आम आदमी चाहता है ये 10 स्‍मार्टफोन खरीदना

कुछ टीवी ट्यूनर कार्ड में एफएम रेडियो और प्रोग्राम रिकार्डिंग की सुविधा भी होती है। उसी हिसाब से उसकी कीमत अलग अलग होती है। टीवी ट्यूनर कार्ड में एवीआई, डीआईवीएक्‍स और एमपीईजी 1 के अलावा एमपीईजी सपोर्ट भी मौजूद रहता है। टीवी ट्यूनी कार्ड को आप कहीं भी यूज कर सकते हैं क्‍योंकि एक तरह से ये आपके लैपटॉप को टीवी में बदल देता है।

Tv tuner card

Tv tuner card

अगर आपके पास अपना पीसी या फिर लैपटॉप है तो आप भी उसमें लाइव मैचों और टीची सीरियल का मजा ले सकते हैं वो भी बिना किसी चार्ज के बस इसके लिए आपको एक टीवी ट्यूनर कार्ड खरीदना होगा। टीवी ट्यूनर कार्ड देखने में बिल्‍कुल पेन ड्राइव की तरह लगता है, बाजार में अलग-अलग रेंज के कई टीवी ट्यूनर कार्ड मौजूद हैं। एक्‍टर्नल टीवी ट्यूनर कार्ड को अटैच करने के लिए बस आपको अपने पीसी में एक सॉफ्टवेयर अटैच करना पड़ता है जब भी आप कोई टीवी ट्यूनर कार्ड खरीदेंगे उसके साथ एक सॉफ्टवेयर सीडी में मिलेगी।

Tv tuner card price

Tv tuner card price

टीवी ट्यूनर कार्ड के साथ मिलने वाली एसेसरीज वैसे तो हर टीवी ट्यूनर कार्ड के साथ केबल, स्‍टीरियो ऑडियो वॉयर और पॉवर एडॉप्‍टर मिलता है। लेकिन अगर यूएसबी के द्वारा टीची ट्यूनर को यूज करने पर पॉवर एडॉप्‍टर की जरूरत नहीं पड़ती क्‍योंकि यूएसबी से ही ये पॉवर लेता रहता है। कीमत- वैसे तो टीवी ट्यूनर बाजार में कई रेंज में उपलब्‍ध हैं लेकिन साधारण टीवी ट्यूनर की कीमत 1,000 रुपए से शुरु होकर 10000 रुपए तक होती है।

अगर आपके पास अपना पीसी या फिर लैपटॉप है तो आप भी उसमें लाइव मैचों और टीची सीरियल का मजा ले सकते हैं वो भी बिना किसी चार्ज के बस इसके लिए आपको एक टीवी ट्यूनर कार्ड खरीदना होगा। टीवी ट्यूनर कार्ड देखने में बिल्‍कुल पेन ड्राइव की तरह लगता है, बाजार में अलग-अलग रेंज के कई टीवी ट्यूनर कार्ड मौजूद हैं। एक्‍टर्नल टीवी ट्यूनर कार्ड को अटैच करने के लिए बस आपको अपने पीसी में एक सॉफ्टवेयर अटैच करना पड़ता है जब भी आप कोई टीवी ट्यूनर कार्ड खरीदेंगे उसके साथ एक सॉफ्टवेयर सीडी में मिलेगी।

पढ़ें: ऐसी पेंटिंग देखकर दातों तले उंगलियां दबा लेंगे आप

टीवी ट्यूनर कार्ड के साथ मिलने वाली एसेसरीज वैसे तो हर टीवी ट्यूनर कार्ड के साथ केबल, स्‍टीरियो ऑडियो वॉयर और पॉवर एडॉप्‍टर मिलता है। लेकिन अगर यूएसबी के द्वारा टीची ट्यूनर को यूज करने पर पॉवर एडॉप्‍टर की जरूरत नहीं पड़ती क्‍योंकि यूएसबी से ही ये पॉवर लेता रहता है। कीमत- वैसे तो टीवी ट्यूनर बाजार में कई रेंज में उपलब्‍ध हैं लेकिन साधारण टीवी ट्यूनर की कीमत 1,000 रुपए से शुरु होकर 10000 रुपए तक होती है।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X