Online Shopping Tips : Amazon या Flipkart, ऐसे होगी शॉपिंग तो मिलेगा बड़ा डिस्काउंट

|

अगर आप चाहते हैं कि Flipkart और Amazon समेत अन्य Online Shopping साइट्स पर खरीदारी करते समय आप हजारों रुपये की बचत कर सकते है. ये कुछ टिप्स हैं जो आपको ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान बेहतरीन डील दिलवा सकते हैं और आपकी हजारों रुपये की बचत भी करवा सकते हैं.

Online Shopping Tips : Amazon या Flipkart पर अब ऐसे होगी शॉपिंग

कभी भी आप वीक एन्ड पर शॉपिंग ना करें या सेल आने का इन्तजार ना करें क्योंकि इस दौरान सामान जल्दी खत्म होता है और इनकी कीमत भी तेजी से बढ़ती है. अगर आप चाहते हैं कि आपको सबसे कम कीमत पर सामान मिले तो इसके लिए आपको वर्किंग डेज में ही खरीदारी करनी चाहिए, ये वो समय होता है जब आप ऑनलाइन शॉपिंग में बड़ी बचत कर सकते हैं.

Credit Card इस्तेमाल करने वाले लोगों को इसका इस्तेमाल ऑनलाइन शॉपिंग में आपको तगड़ा डिस्काउंट दिला सकता है, दरअसल क्रेडिट कार्ड से सबसे ज्यादा ऑफर मिलने की संभावना होती है ऐसे में आपको इसके बारे में जानकारी होनी चाहिए.

Online Shopping Tips : Amazon या Flipkart पर अब ऐसे होगी शॉपिंग

कोई भी प्रोडक्ट खरीदने से पहले आपको उस प्रोडक्ट का कम्पैरिजन अन्य साइट्स से जरूर करना चाहिए, कई बार आपको सेम प्रोडक्ट बेहद ही किफायती कीमत में मिल जाता है. आपको हमेशा दूसरी साइट्स पर भी नजर बनाकर रखना चाहिए. जो आपके काफी काम आ सकता है.

इसे भी पढ़ें : दैनिक डेटा लिमिट हो गई है समाप्त? उठाएं Reliance Jio ऐड-ऑन डेटा का लाभ

आप की जानकारी के लिए बता दें कि जब भी कोई प्रोडक्ट आप Online Shopping से खरीदते हो तो पहले उसके बारे में जांच कर लेनी चाहिए. ताकि आप के Shopping के बाद वहीं प्रोडक्ट किसी अन्य साइट्स पर हो सकता है और भी स्सता मिल रहा हो. तो इस लिए कई बार चेक करें.

लेटेस्ट मोबाइल और टेक न्यूज, गैजेट्स रिव्यूज़ और टेलिकॉम न्‍यूज के लिए आप Gizbot Hindi को Facebook और Twitter पर फॉलो करें.

 
Best Mobiles in India

English summary
Never do you shop on the weekend or wait for the sale to come because during this time the goods end quickly and their price also increases rapidly. If you want that you can get the goods at the lowest price, then for this you should shop only in working days, this is the time when you can make big savings in online shopping.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X