अपनी लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार का जानिए पूरा हाल, कौन जीता और कौन हारा

|

Lok Sabha Election Result 2019: सभी ताजा अपडेट के साथ यहां देखें लाइव चुनाव नतीजेआज पूरे देश में सिर्फ एक ही बात की चर्चा हो रही है कि लोकसभा चुनाव में कौन जीतेगा और कौन हारेगा। हालांकि अभी तक तमाम रूझानों के मुताबिक बीजेपी और उनकी गठबंधन एनडीए एक बड़ी और एतिहासिक जीत दर्ज करने वाली है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस और उनकी गठबंधन यूपीए बहुमत से काफी पीछे हैं और एक बार फिर एक बेहद शर्मनाक हार के करीब है।

अपनी लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार का जानिए पूरा हाल, कौन जीता और कौन हारा

अगर आप भी अपने क्षेत्र के बारे में पक्की जानकारी जानना चाहते हैं कि आपके क्षेत्र से कौन जीत रहा है या कौन आगे, कौन पीछे, किसे कितनी सीटें मिल रही हैं तो आप कहीं से भी अपने स्मार्टफोन पर जान सकते हैं। अगर आप इन सभी जानकारियों को जानने चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल में दिए गए स्पेट्स को फॉलों करें।

अपने क्षेत्र के उम्मीदवार का रिजल्ट देखें

इसके लिए सबसे पहले आपको चुनाव आयोग की ऑफिसियल साइट पर जाना होगा। आप इस लिंक http://www.eci.gov.in/ के जरिए चुनाव आयोग के साइट पर जा सकते हैं। इसके बाद आपको बाईं तरफ गुलाबी रंग की प्लेट में एक विकल्प मिलेगा, जिसमें अंग्रेजी में लिखा होगा Visit ECI Result Website (चुनाव आयोग के परिणाम पेज पर जाएं)। इस पर क्लिक करने के बाद आप चुनाव आयोग के रिजल्ट पेज पर चलें जाएंगे। हालांकि आप http://results.eci.gov.in/ के जरिए सीधा चुनाव आयोग के परिणाम पेज पर भी जा सकते हैं।

चुनाव आयोग की साइट पर जाएं

यहां पर जाने के बाद आपको दो विकल्प दिखाई देंगे। एक AC ( यानि एसेंबली काउंटिंग) और दूसरा PC (यानि पार्लियामेंट्री काउंटिंग)। इसके बाद आपको लोकसभा चुनाव परिणाम देखने के लिए दूसरा विकल्प यानि दाईं ओर वाला PC विकल्प चुनना होगा। इसके बाद आपको वहां कई विकल्प दिखाई देंगे।

यह भी पढ़ें:- Lok Sabha Election Result 2019: सभी ताजा अपडेट के साथ यहां देखें लाइव चुनाव नतीजेयह भी पढ़ें:- Lok Sabha Election Result 2019: सभी ताजा अपडेट के साथ यहां देखें लाइव चुनाव नतीजे

जिसमें सबसे बाईं ओर होम पेज उसके बाद पार्टीवाइज़, उसके बाद कॉन्सटिटेंसी वाइस--ऑल कैंडिडेट और उसके बाद कॉन्सटिटेंसी वाइस ट्रेंड का विकल्प दिखाई देगा। इनमें से आप किसी भी तरह से चुनाव परिणाम को देख पाएंगे। अगर आप देश की सभी पार्टियों की जीती हुई सीटें या आगे रहने वाली सीटों के नंबर देखना चाहते हैं तो आपको पार्टीवाइज़ पर क्लिक करना होगा। इसमें आपको बीजेपी, कांग्रेस समेत देश की तमाम पार्टियों की सीटों का हाल पता चल जाएगा।

इसके अलावा अगर आप अपनी लोकसभा क्षेत्र के बारे में सभी जानकारी जानना चाहते हैं तो आपको कॉन्सटिटेंसी वाइस--ऑल कैंडिडेट पर क्लिक करना होगा। वहां क्लिक करने के बाद आपको बाईं ओर अपना राज्य चुनना होगा और दाईं ओर अपने लोकसभा सीट का क्षेत्र।

इन दोनों को चुनने के बाद आपके लोकसभा क्षेत्र के सभी उम्मीदवारों की लिस्ट आ जाएगी। उस लिस्ट में आप हर पार्टी के हर उम्मीदवार को कितने वोट मिले या कितने वोट से आगे चल रहे हैं, इन तमाम जानकारियों को पा सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
If you also want to know the correct information about your constituency, who is winning from your area or who is ahead, who is behind, how many seats are available, then you can learn from anywhere on your smartphone. If you want to know all this information, then follow the spats given in this article.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X