एंड्राइड लॉलीपॉप यूजर्स के लिए 8 जरुरी टिप्स..!

By Super
|

बाजार में लगातार अपग्रेडेड ओएस और आधुनिक फीचर्स वाले स्मार्टफोन आ रहे हैं। इनमें गूगल एंड्रॉयड लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम वाले मोबाइल भी हैं। अगर आप भी इस ओएस का उपयोग कर रहे हैं तो आज हम आपको इससे संबंधित कुछ टिप्स देंगे जोकि आपकी काफी हेल्प करेंगे।

एंड्राइड यूजर्स के लिए जरुरी टिप्स

एंड्राइड यूजर्स के लिए जरुरी टिप्स

एंड्रॉयड के इस वर्जन में स्मार्ट लॉक से आप अपने स्मार्टफोन व टैबलेट को अपने साथ रहने वाली किसी चीज जैसेकि कार आदि से भी जोड़ सकते हैं ताकि आपके मोबाइल के खोने/चोरी का खतरा न रहे।

एंड्राइड यूजर्स के लिए जरुरी टिप्स

एंड्राइड यूजर्स के लिए जरुरी टिप्स

कई घरों के अनेक सदस्य एक ही मोबाइल प्रयोग करते हैं। ऐसे में, डिवाइस शेयरिंग आॅप्शन बहुत ही बढि़या है। इसके अतंर्गत, यदि आप अपना मोबाइल घर भूल गए हैं तो भी लॉलीपॉप पर चलने वाले किसी दूसरे एंड्रॉयड फोन से अपने दोस्तों से संपर्क कर सकते हैं व उसपर ही अपने मैसेज भी चेक कर सकते हैं पर इसका अर्थ यह बिल्कुल नहीं है कि आप उसकी पर्सनल चीजें भी शेयर कर सकेंगे।

एंड्राइड यूजर्स के लिए जरुरी टिप्स

एंड्राइड यूजर्स के लिए जरुरी टिप्स

यह ओएस बैटरी सेविंग वाला है जोकि लगभग 90 मिनट अधिक मोबाइल को चला सकता है। चार्जिंग के समय चार्ज में लगने वाले समय के बारे में जानकारी देता है। यह भी बताता है कि कितनी देर और बैटरी चलने वाली है और कब आपको स्मार्टफोन पुनः चार्जिंग में लगाना होगा।

एंड्राइड यूजर्स के लिए जरुरी टिप्स

एंड्राइड यूजर्स के लिए जरुरी टिप्स

एंड्रॉयड के इस वर्जन में क्विक सेटिंग के अंतर्गत हॉट स्पॉट, लोकेशन, फ्लैश लाइट, वाई-फाई, ब्लूटूथ स्क्रीन रोटेशन, कास्ट स्क्रीन और कुछ विशेष स्थितियों में मैनुअल ब्राइटनेस अडस्टमेंट आदि की और भी अधिक सरल कंट्रोल सेटिंग की जा सकती है।

एंड्राइड यूजर्स के लिए जरुरी टिप्स

एंड्राइड यूजर्स के लिए जरुरी टिप्स

 इस ओएस में सीमित कनेक्टिविटी से नेटवर्क में आने वाली समस्याआंे को दूर किया गया हैं। यदि अब आप घर पर वाई-फाई द्वारा वीडियो चैट/वीओआईपी कॉल करते हैं और आपको बीच में ही बाहर जाना पड़ जाता है तो ऐसी स्थिति में भी बिना किसी समस्या के अब आप अपने उसी वाई-फाई कनेक्शन से बाहर भी चैट/कॉल पर जुड़े रहते हैं। इसके लिए आपका स्मार्टफोन वेरिफाइड वाईफाई इंटरनेट कनेक्शन से जुड़ा रहता है।

एंड्राइड यूजर्स के लिए जरुरी टिप्स

एंड्राइड यूजर्स के लिए जरुरी टिप्स

एंड्रायड के इस ओएस में आपको सेटिंग में भी सर्च बार का ऑप्‍शन मिला है। इसके लिए सेटिंग में ऊपर की ओर जाकर आपको जो सर्च करना है वह लिख दें। इसके बाद वह उससे संबंधित ऑप्‍शन दिखा देगा।

एंड्राइड यूजर्स के लिए जरुरी टिप्स

एंड्राइड यूजर्स के लिए जरुरी टिप्स

ओएस के इस वर्जन में आपको लॉकस्‍क्रीन शॉर्टकट मिला है। इससे आप बिना लॉक खोले कॉल/फोटो खींच सकते हैं। ऐसा आप नीचे साइड के दोनों कार्नर पर कॉल और कैमरा आइकन पर ऊपर की ओर स्‍वाइप व ओपन करके कर सकते हैं।

एंड्राइड यूजर्स के लिए जरुरी टिप्स

एंड्राइड यूजर्स के लिए जरुरी टिप्स

लॉलीपॉप ओएस में नोटिफिकेशन टॉगल्‍स ओपन करते ही इसमें आपको फ्लैशलाइट का ऑप्‍शन मिल जाएगा जिससे कि तुरंत आप फ्लैश लाइट का उपयोग कर सकेंगे।

 
Best Mobiles in India

English summary
here are some important tips for android users. These can help and make things easy for them. follow these tips and perform well.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X