Instagram New Features: अब अपनी पोस्ट को करें बाद के लिए शेड्यूल

|
Instagram New Features: अब अपनी  पोस्ट को करें बाद के लिए शेड्यूल

Instagram New Features: Instagram अपने यूजर्स के लिए कुछ न कुछ नया और मजेदार लेकर आता ही रहता है और इस फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम ने हाल ही में नए फीचर ऐड किया है जिनमे से एक है आप अपनी रील या पोस्ट को बाद के लिए शेड्यूल कर सकते है वो भी बड़ी ही आसानी से।

फेक अकाउंट इस्तेमाल करने वालों की बढ़ेगी मुसीबत, अब बंद होगी फर्जी आईडीफेक अकाउंट इस्तेमाल करने वालों की बढ़ेगी मुसीबत, अब बंद होगी फर्जी आईडी

इतने दिनों के लिए पोस्ट शेड्यूल

एक नई रिपोर्टों के अनुसार, Instagram पर प्रोफेशनल अकाउंट अब शेड्यूलिंग टूल का उपयोग करके रीलों, फ़ोटो और कैरोसेल पोस्ट को 75 दिनों तक शेड्यूल कर सकते है। Instagram यूजर्स इस फीचर को एडवांस्ड सेटिंग्स में पा सकते है। इसके अलावा, इंस्टाग्राम यूजर को भी इनफार्मेशन मिलेंगी जब वे अपनी रील पोस्ट करने के बाद एक अचीवमेंट को अनलॉक करेंगे और अधिक जानकारी देखने के लिए में 'व्यू' पर क्लिक कर सकते है। यूजर यह भी ट्रैक कर पाएंगे कि उन्होंने क्या कमाया है और किसी भी रील पर मेनू पर एक नज़र डालकर देखें कि वे किन अचीवमेंट को अर्जित करने का प्रयास कर सकते है।

कैसे देखें किसी की भी Instagram Post ?कैसे देखें किसी की भी Instagram Post ?

How to Schedule Instagram Post? ( इंस्टाग्राम पोस्ट शेड्यूल कैसे करें? )

स्टेप 1. Instagram App को ओपन करें।
स्टेप 2. Open के बाद में Profile Icon पर क्लिक करे, इसके बाद अपनी प्रोफाइल में जाने के बाद Edit Profile वाले ऑप्शन को चुने।
स्टेप 3. Username, Bio आदि ऑप्शन दिखेंगे, और नीचे की तरफ Switch to Professional Account नाम का ऑप्शन दिखेगा, इसी ऑप्शन पर क्लिक करे।
स्टेप 4. इसके बाद इस क्रिएटर अकाउंट के बारे में बताया जाएगा, Continue पर क्लिक करे, Instagram Post Schedule करने के लिए आपको Creator अकाउंट बनाना होगा।
स्टेप 5. फिर आपके एक कैटेगरी का चयन करने के लिए कहा जाएगा, यहां पर आर्टिस्ट, डिजिटल क्रिएटर, फोटोग्राफर, वीडियो क्रिएटर आदि मेसे किसी भी कैटेगरी को चुन सकते है और Done वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
स्टेप 6. इसके बाद Creator वाले ऑप्शन को चुने और Next वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे, उसके बाद आपका क्रिएटर अकाउंट बन जाएगा और आपकी प्रोफाइल में कुछ नए ऑप्शन जुड़ जाएंगे, यहां पर Page, Category, Contact Option, Profile Display आदि ऑप्शन से अपनी प्रोफाइल को और भी ज्यादा अच्छा बना सकते है, इससे आप फेसबुक पेज को भी कनेक्ट कर सकते है।

किसने किया है आपको Instagram से Unfollow? पलक झपकते ही लगा सकते है पताकिसने किया है आपको Instagram से Unfollow? पलक झपकते ही लगा सकते है पता

 
Best Mobiles in India

English summary
Instagram New Features: Instagram keeps on bringing something new and fun for its users and this photo sharing platform Instagram has recently added new features, one of which is you can schedule your reel or post for later. That too can be done very easily.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X