Instagram पसंद है तो सीख लें ये ट्रिक्स

By Agrahi
|

इंस्टाग्राम एक ऐसी Social Media App है जो धीरे धीरे काफी पॉपुलर हो चुकी है। फेसबुक और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म के बीच Instagram ने अपनी एक अलग जगह बनाई है। इस ऐप को काफी पसंद भी किया जाता है।

ये हैं Airtel के Best अनलिमिटेड वैलिडिटी Plansये हैं Airtel के Best अनलिमिटेड वैलिडिटी Plans

Instagram पसंद है तो सीख लें ये ट्रिक्स

इंस्टाग्राम पर यूज़र पानी फोटो शेयर कर सकते हैं, जो कि उनके फॉलोअर्स को ही दिखाई देती है। फेसबुक की तरह ही Instagram पर भी आपको फ्रेंड रिक्वेस्ट मिलती हैं, जिसे Follow का नाम दिया गया है। आप जिन भी लोगों को फॉलो करेंगे, उन्हीं के पोस्ट आपकी फीड में आएंगी। इसी तरह जिनकी फॉलो रिक्वेस्ट आप एक्सेप्ट करेंगे वो आपके पोस्ट देख पाएंगे।

Jiochat app पर कैसे खेलें kaun banega crorepati 2017?Jiochat app पर कैसे खेलें kaun banega crorepati 2017?

Instagram वैसे तो एक बेहद ही आसान ऐप है, लेकिन यदि आपको इसे इस्तेमाल करना थोड़ा मुश्किल लगता है तो हम आपके लिए लाए हैं कुछ काम के टिप्स और ट्रिक्स।

Instagram पसंद है तो सीख लें ये ट्रिक्स

एक से ज्यादा फोटो कैसे शेयर करें
कुछ ही समय पहले Instagram पर एक नया फीचर आया है, जिसके चलते यूज़र एक से अधिक फोटो एल्बम के रूप में पोस्ट कर सकते हैं। इस फीचर की मदद से आप 10 फोटो एकसाथ पोस्ट कर सकते हैं। यह काफी आसान है, इसके लिए आपको फोटो अपलोडिंग में फोटो सेलेक्ट करते हुए एक से अधिक फोटो सेलेक्ट करनी होगी।

प्राइवेट अकाउंट
यदि आपके फोटो और वीडियो को इंस्टाग्राम पर कोई (जिन्होंने आपको फॉलो नहीं किया है वो भी) भी देख पा रहा है तो इसका मतलब है कि आपका अकाउंट पब्लिक है। इसे प्राइवेट करने के लिए आपको अपनी प्रोफाइल में जाकर सेटिंग्स में जाना होगा और प्राइवेट अकाउंट सेटिंग्स को ऑन करना है।

कैसे रिमूव करें टैग?
Instagram एक पॉपुलर सोशल मीडिया ऐप है, जाहिर है इस पर आपके कई फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर्स होंगे। कई बार कुछ अनचाही पोस्ट पर भी टैग कर दिए जाते हैं। तो बता दें कि इंस्टाग्राम पर आपको टैग रिमूव करने का ऑप्शन भी मिलता है। इसके लिए आपको फोटो पर जाएं और साइड में दिए गए तीन डॉट वाले ऑप्शन पर टैप करें। अब आपके पास ऑप्शन आएंगे इनमें से आपको पोस्ट ऑप्शन पर टैप करना है, अब आप रिमूव टैग का ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Here are some really useful Instagram Tips and tricks for users. Read more all in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X