एंड्रायड फोन में कैसे बढाएं स्‍पेस

|

क्‍या आप एंड्रायड फोन यूजर हैं और फोन इस्‍तेमाल करने के कुछ ही समय बाद, आपके फोन में स्‍पेस की दिक्‍कत आने लगी है जिसके कारण न तो आप तस्‍वीरें ले पाते हैं और न ही कोई गाना या वीडियो डाउनलोड कर पाते हैं।

एंड्रायड फोन में कैसे बढाएं स्‍पेस
कई एंड्रायड यूजर्स को इस समस्‍या से गुजरना पड़ता है। इस तरह की दिक्‍कत, कम स्‍पेस की वजह से आती है या फिर फोन पूरी तरह से भर जाता है। कई ट्रिक्‍स के जरिए आप फोन में स्‍पेस को खाली कर सकते हैं और इतनी जगह बना सकते हैं कि किसी एप को इंस्‍टॉल कर सकें या बाकी के शौक पूरें कर पाएं।

आसुस का नया ज़ेनफोन सेल्फी वैरिएंट लॉन्च, 3जीबी रैम जानें क्या है कीमत!आसुस का नया ज़ेनफोन सेल्फी वैरिएंट लॉन्च, 3जीबी रैम जानें क्या है कीमत!

कैच एप डेटा हटा दें

कैच एप डेटा हटा दें

हर एप का कैच डेटा होता है जो फोन में जगह घेरता है। आप फोन के फाइल मैनेजर में जाकर डिलीट कैच एप डेटा कर दें। इससे थोड़ा स्‍पेस हो जाएगा। हर एप में ऐसा करें।

वाट्सएप डाउनलोड पर नियंत्रण रखें

वाट्सएप डाउनलोड पर नियंत्रण रखें

वाट्सएप में आने वाली हर इमेज और वीडियो को डाउनलोड न करें और अगर करते हैं तो देखने के बाद डिलीट कर दें। इससे काफी स्‍पेस की बचत होगी।

बेकार के एप हटाएं

बेकार के एप हटाएं

जो एप का इस्‍तेमाल आपके द्वारा नहीं किया जाता है उन्‍हें फोन में कतई न रखें। वो सिर्फ जगह घेरती हैं।

ब्राउज हिस्‍ट्री क्‍लीयर करें

ब्राउज हिस्‍ट्री क्‍लीयर करें

आप इंटरनेट पर जो भी सर्च करें, उसे भी क्‍लीयर कर दें। इससे फोन, उस हिस्‍ट्री को बनाएं रखने मे स्‍पेस की खपत नहीं करेगा।

बैकअप फोटो हटाएं

बैकअप फोटो हटाएं

जो फोटो आपने पहले से बैकअप में ले ली हों, उन्‍हें फोन से हटाने में ही समझदारी है। इससे काफी स्‍पेस आपके पास होगा।

डाउनलोड फोल्‍डर को क्‍लीन कर दें

डाउनलोड फोल्‍डर को क्‍लीन कर दें

आपके फोन में जो भी डाउनलोड फोल्‍डर हो, उसे हटा दें। इससे फोन में काफी स्‍पेस आ जाएगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Android smartphone users might have faced the insufficient storage issue and here we have come up with six easy tips and tricks to follow to free up storage space on the Android smartphones. Take a look over here to know more!

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X