Jio का स्पेशल "DO NOT DISTURB" सिस्टम, किसी दूसरी कंपनी में नहीं

|

क्या आप अनचाहे और अनजाने नंबर से आने वाले फोन कॉल से परेशान हैं। अगर आप फोन का ज्यादा यूज करते हैं तो आपके पास अनेकों कंपनी के बिजनेस संबंधी कॉल और मैसेज जरूर आते होंगे। ऐसे फोन कॉल्स कभी भी आ जाते हैं। आप घर में हो, रास्ते में हो या फिर ऑफिस में हो। ऐसे में कई बार ऑफिस में या कहीं और जरूरी काम करते वक्त इन अनचाहे कॉल से काफी डिस्टर्बेंस हो जाता है।

Jio का स्पेशल 'DO NOT DISTURB' सिस्टम, किसी दूसरी कंपनी में नहीं

Jio का DO NOT DISTURBJio का DO NOT DISTURB

यूजर्स जियो की इस सर्विस को सीधा My Jio ऐप से एक्टिवेट कर सकते है। इस प्रक्रिया को करना काफी आसान है। हम आपको इस प्रक्रिया को पूरा करने का तरीका बताते हैं।

  • सबसे पहले आप अपने फोन में MyJioApp इंस्टॉल करलें।
  • इसके बाद इस ऐप में लॉगिन करें।
  • इसके बाद आपको स्क्रीन के टॉप लेफ्ट कॉर्नर पर एक Menu आइकॉन मिलेगा।
  • अब सेटिंग में जाएं और सर्विस सेटिंग यानि Service Setting को चुनें।
  • अब सामने आने वाली स्क्रीन पर आपको कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे। इन ऑप्शन में से आप किसी भी Do Not Disturb का ऑप्शन एक्टिवेट कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:-</a> <strong><a class=क्‍या भारत के अलावा दूसरे देशों में जियो यूज़ कर सकते हैं ?" title="यह भी पढ़ें:- क्‍या भारत के अलावा दूसरे देशों में जियो यूज़ कर सकते हैं ?" loading="lazy" width="100" height="56" />यह भी पढ़ें:- क्‍या भारत के अलावा दूसरे देशों में जियो यूज़ कर सकते हैं ?

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
By the way, every company has an option of DO NOT DISTURB, which we know the process of starting. At the same time, Geo made a special process for this service. The company has specifically given the option of activation and de-activation for this service. Users can activate it directly from My Jio app. We tell you about its special advantages.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X