Jio यूजर्स को अब बार-बार नहीं करना होगा Recharge, एक प्लान में मिल रहे हैं ये बेनेफिट्स

|

Jio Plan with long validity : आम लोग अपने फोन में वहीं रीचार्ज प्लान करवाना चाहते हैं जो कम बजट में long validity दे सके. Jio आप के लिए लाया है long validity Plan. दरअसल किसी को भी नहीं पसंद होता है कि काम करते समय आपका प्लान खत्म हो जाए.

अगर आप हर महीने अपने (prepaid plan) को अपडेट नहीं करवाना चाहते हैं और चाहते हैं कि एक बार रीचार्ज करवाने के बाद तकरीबन साल भर की छुट्टी हो जाए तो अब ऐसा हो सकता है वो भी Jio रीचार्ज के साथ. Jio अपने ग्राहकों को ऐसा प्रीपेड प्लान (prepaid plan) ऑफर करता है जो किसी पोस्टपेड प्लान (postpaid plan) वाला फील देता है. आप को बार-बार रीचार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. और न ही मैसेज ही (company message) आएगा.

Jio यूजर्स को अब बार-बार नहीं करना होगा Recharge

आइए जानते हैं Jio प्लान की खासियत और कीमत

दरअसल हम Jio के जिस प्रीपेड प्लान की बात कर रहे हैं उसकी कीमत 2,545 रुपये है. इस प्लान की वैलिडिटी आपको 336 दिनों के लिए दी जा रही है. इसमें पूरे एक साल तक के लिए प्लान दिए गए हैं. इसे कराने के बाद आप को हर महीने Recharge के बारे में सोचने नहीं पड़ेगा.

Jio Plan के बेनिफिट्स

अगर बात करें इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की तो सबसे पहले तो ग्राहकों को इसमें 504 जीबी डाटा दिया जा रहा है. यानी ये तकरीबन 1.5 जीबी डाटा प्रतिदिन के हिसाब से होता है. इसके साथ ही आपको किसी भी नेटवर्क पर कॉल करने के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग (Unlimited Voice Calling) की सुविधा दी जा रही है. जो आपको बिना किसी रोक-टोक के अपने दोस्त और रिश्तेदारों से कॉल पर बात करने की सुविधा देती है.
बेनिफिट्स की बात करें तो ग्राहकों को प्रतिदिन 100 एसएमएस के साथ ही Jio Apps का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है.

Jio यूजर्स को अब बार-बार नहीं करना होगा Recharge

लोग बार-बार रीचार्ज ना करना पड़े इसलिए पोस्टपेड प्लान (postpaid plan) ले लेते है. लेकिन इनकी सबसे बड़ी समस्या ये है कि कई बार इसका बिल जरूरत से ज्यादा आ जाता है और आपक सोचने लगते हो. जिसके चलते आप को काफी ज्यादा खर्च करना पड़ सकता है. तो ऐसे में पाइए बचाने के नजरिए से ये प्रीपेड प्लान काफी किफायती है.

रीचार्ज या मोबाइल से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए gizbot hindi पर message करें. किसी भी तरह की जानकारी के लिए हमसे जुड़े.

 
Best Mobiles in India

English summary
If you do not want to update your prepaid plan every month and want to leave for almost a year after getting recharged, now it can happen with Jio recharge.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X