जानिए इंस्‍टाग्राम पर कैसे बढ़ाएं अपने फॉलोवर्स

|

जब हम पहली बार सोशल मीडिया पर दस्‍तक देते हैं तो अपनी फोटो और शेयर की गई फीड्स पर लाइक्‍स हमारे लिए काफी मायने रखते हैं। ऐसे में जरूरी है कि हमारे सोशल मीड‍िया अकाउंट पर फॉलोवर्स अच्‍छे और ज्‍यादा से ज्‍यादा हो। इससे आपके द्वारा शेयर की गई कोई भी फीड या पोस्ट ज्‍यादा से ज्‍यादा शेयर और लाइक पा सकेगी।

जानिए इंस्‍टाग्राम पर कैसे बढ़ाएं अपने फॉलोवर्स

फेसबुक और इंस्‍टाग्राम दोनों ही बेहद पॉपुलर प्‍लेटफॉर्म हैं, लेकिन बात करें इंस्‍टाग्राम की तो इसमें फॉलोवर्स को बढ़ाना थोड़ा मेहनत का काम है। यहां पर 10,000 फॉलोवर्स लाना भी काफी बड़ी बात है। इसके लिए या तो हमें एक नामी ब्रांड होना चाहिए या फिर प्रभावशाली व्यक्ति या कोई सेलिब्रेटी।

इंस्टाग्राम पर फोलॉवर्स कैसे बढ़ाएं

हालांकि ऐसा नहीं है कि यदि आप इंस्‍टाग्राम पर अपने फॉलोवर्स को बढ़ाना चाहते हैं तो यह आपके लिए नामुमकिन है। यदि आप Instagram पर फॉलोवर्स को बढ़ाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको हमारे कुछ टिप्‍स फॉलो करने होंगे। इससे आप छह महीने में 10,000 Instagram फॉलोवर्स को बढ़ा सकते हैं।

Optimize Instagram AccountOptimize Instagram Account

Instagram Engagement ग्रुप्‍स को जॉइन करें

ऐसे कई इंस्‍टाग्राम यूजर्स होते हैं जिनके फॉलोवर्स काफी कम समय में ज्‍यादा हो जाते हैं। दरसअल, यह सब एक ट्रिक के चलते हो पाता है। आप इंस्‍टाग्राम पर Engagement ग्रप्‍स को ज्‍वाइन कर सकते हैं। इंस्‍टाग्राम पर आप ट्रैवल, ब्‍यूटी, फैशन से संबंधित कई ग्रुप्‍स को जॉइन करके उसमें अपने पोस्‍ट शेयर कर सकते हैं।

इंस्‍टाग्राम पर एक्टिव रहें इंस्‍टाग्राम पर एक्टिव रहें

Creative हैशटैग लगाना न भूलेंCreative हैशटैग लगाना न भूलें

दूसरों की पोस्‍ट Like और Comment करें

सोशल मीड‍िया प्‍लैटफॉर्म पर एक्टिव रहने के लिए आपको दूसरों की पोस्‍ट को लाइक करना बहुत जरूरी है। वो कहते हैं न कि कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है। तो न चाहते हुए भी आपको दूसरो की पोस्‍ट के बारे में अपने विचार साझा करने चाहिए। यही नहीं यदि कोई जब आपको पोस्‍ट को लाइक या कमेंट करे तो आप उसमें रिप्‍लाई करना भी न भूलें।

 
Best Mobiles in India

English summary
If you want to increase your follower on the Instagram, then it is impossible for you. If you want to increase the follower on Instagram, then you have to follow some of our tips for this. With this you can increase 10,000 Instagram Followers in six months.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X