घर बैठे ऐसे आधार कार्ड से लिंक करें अपना BSNL नंबर

By Agrahi
|

BSNL ने अब फाइनली अपने यूज़र्स को आधार वेरिफिकेशन का आसान तरीका दे दिया है. अब यूज़र्स IVRS-बेस्ड आधार वेरिफिकेशन की मदद से कुछ आसान स्टेप्स में अपने मोबाइल नंबर को वेरीफाई कर सकते हैं. इससे पहले यह सेवा कुछ प्राइवेट टेलिकॉम ऑपरेटर्स ने अपने सब्सक्राइबर्स के लिए पेश की थी. बीएसएनएल के जो ग्राहक अपने नंबर को आधार से लिंक करना चाहते हैं वो अपने फोन से IVRS टोल फ्री नंबर पर कॉल कर ऐसा कर सकते हैं. बीएसएनएल की यह सेवा फ़िलहाल कुछ ही सर्किल में उलब्ध है.

घर बैठे ऐसे आधार कार्ड से लिंक करें अपना BSNL नंबर

बता दें कि इससे करीब दो हफ्ते पहले प्राइवेट टेलिकॉम ऑपरेटर्स जैसे भारती एयरटेल, रिलायंस जियो, वोडाफोन इद्निया और आईडिया सेलुलर ने भी यही प्रोसेस अपने यूज़र्स के लिए उपलब्ध कराई थी. यह एक OTP बेस्ड IVRS वेरिफिकेशन सर्विस है, जो बिना किसी ताम-झाम से सब्सक्राइबर को नंबर आधार से लिंक करने की सुविधा देती है.

How to download e-aadhaar card? (Hindi)
Step : 1

Step : 1

सबसे पहले अपने बीएसएनएल मोबाइल नंबर से 14546 डायल करें, इसके बाद आपको अपनी भाषा का चयन करना होगा. आप हिंदी, अंग्रेजी या अपनी रीजनल भाषा का चुनाव भी कर सकते हैं.

 

step : 2

step : 2

अब ऑटोमेटेड आपको 12 डिजिट का आधार नंबर देने को कहेगी. जब आप अपना आधार नंबर देंगे तो बीएसएनएल आपका आधार नंबर UIDAI के साथ चेक करेगी.

step : 3
 

step : 3

यदि आपका आधार किसी मोबाइल नंबर से पहले से ही लिंक तो उस नंबर पर आपको OTP प्राप्त होगा. यदि आपका आधार नंबर किसी फ़ोन नंबर से लिंक नहीं है तो यह प्रोसेस आगे नहीं बढ़ेगी. इसके लिए वेरीफाइड नंबर की जरूरत है.

setp : 4

setp : 4

यदि कोई नंबर आधार से लिंक है तो उस नंबर को चेक करें आपको एक OTP मिलेगा, जिसे आपको फोन में एंटर करना होगा. इसके बाद ही IVRS कॉल का प्रोसीजर पूरा हो पाएगा.

पहले जाना पड़ता था स्टोर

पहले जाना पड़ता था स्टोर

इससे पहले तक टेलिकॉम सब्सक्राइबर अपना मोबाइल नंबर आधार से लिंक करने के लिए नजदीकी ऑपरेटर स्टोर पर जाना होता था. तभी जाकर उनका नंबर रिवेरीफाई हो पाता था. हालांकि अब इस टोल फ्री नंबर पर कॉल करने से यह काम बेहद आसान हो चुका है.

 
Best Mobiles in India

English summary
How to link BSNL mobile number to Aadhaar? If you are in confusion then we are here to help you out. Read more detail in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X