30 नवंबर से पहले UAN को आधार कार्ड से कर लें लिंक, यहाँ जानें प्रोसेस

|

UAN-Aadhaar Link: यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन/UAN) को आधार से लिंक करने की आखिरी तारीख नजदीक आ रही है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ/EPFO) ने यूएएन के साथ आधार की सीडिंग और सत्यापन की तारीख 30 नवंबर 2021 तक बढ़ा दी है। इसलिए अगर आपने अभी तक अपने आधार कार्ड को UAN के साथ लिंक नहीं कराया हैं, तो आज ही यह काम कर लें। तो आइए जानते है इसका प्रोसेस और यह भी जानेंगे कि चेक कैसे करते है।

30 नवंबर से पहले UAN को आधार कार्ड से कर लें लिंक, यहाँ जानें प्रोसेस

30 नवंबर तक यूएएन और आधार कार्ड को कर लें लिंक

जिन लोगों ने अभी तक अपने आधार कार्ड नंबर को अपने ईपीएफओ यूएएन से लिंक नहीं किया है, उन्हें 30 नवंबर 2021 से पहले ऐसा करने की सलाह दी जाती है। यूएएन को UMANG ऐप, मेम्बर सर्विस पोर्टल का उपयोग करके ई-केवाईसी पोर्टल पर ओटीपी वेरिफिकेशन के माध्यम से आधार से जोड़ा जा सकता है। ईपीएफओ (EPFO) का, और ईपीएफओ के ई-केवाईसी पोर्टल पर बायोमेट्रिक क्रेडेंशियल का उपयोग करके आप यह काम आसानी से निपटा सकते हैं।

Realme के ये स्मार्टफोन जो Amazon पर मिल रहे है डिस्काउंटेड रेट मेंRealme के ये स्मार्टफोन जो Amazon पर मिल रहे है डिस्काउंटेड रेट में

कैसे चेक करें कि आपका यूएएन आधार से जुड़ा है या नहीं

यदि आप सुनिश्चित नहीं हैं कि आपका यूएएन आधार से जुड़ा हुआ है, तो चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके कर सकते हैं:

स्टेप 1: सबसे पहले मेम्बर सर्विस पोर्टल पर जाएं: https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/

स्टेप 2: इसके बाद अपना यूएएन और पासवर्ड डालकर अपने अकाउंट में लॉग इन करें।

12 दिसम्बर को Xiaomi लॉन्च कर सकती है ये 2 पॉवरफुल प्रोसेसर वाले स्मार्टफोन्स12 दिसम्बर को Xiaomi लॉन्च कर सकती है ये 2 पॉवरफुल प्रोसेसर वाले स्मार्टफोन्स

स्टेप 3: सफलतापूर्वक लॉग इन करने के बाद, 'Manage' टैब के अंतर्गत 'KYC' के ऑप्शन को चुनें।

स्क्रीन पर वेरिफाइड डॉक्युमेंट्स टैब के तहत चेक करें, अगर आपका आधार नंबर दिखाया जाए और अप्रूव्ड है तो इसका मतलब है कि आपका UAN आधार से पहले से ही लिंक है।

LPG Subsidy: ऑनलाइन एलपीजी सिलिंडर की सब्सिडी कैसे चेकLPG Subsidy: ऑनलाइन एलपीजी सिलिंडर की सब्सिडी कैसे चेक

हालांकि, यदि वेरिफाइड डॉक्यूमेंट टैब के अंतर्गत आधार संख्या नहीं दिखाई गई है, तो आपको अपने यूएएन को आधार से लिंक करना होगा।

UAN को आधार से लिंक कैसे करें

- सबसे पहले ईपीएफओ पोर्टल https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर जाएं।

- इसके बाद UAN टाइप करें और पासवर्ड डालकर अपने अकाउंट में लॉग इन करें।

क्या आप भी Airtel यूजर हैं, तो अब इन प्लान्स पर आपको मिलेगा डेली 500MB ज्यादा डेटाक्या आप भी Airtel यूजर हैं, तो अब इन प्लान्स पर आपको मिलेगा डेली 500MB ज्यादा डेटा

- मैनेज सेक्शन में KYC के ऑप्शन पर क्लिक करें।

- फिर आप पेज ओपन होने पर कई ऑप्शन्स के साथ अपना ईपीएफ अकाउंट लिंक करने का ऑप्शन देख सकते हैं।

- इनमें से आधार ऑप्शन चुनें, अपना आधार नंबर टाइप करें, आधार कार्ड पर बताए अनुसार अपना नाम दर्ज करें और सेव पर क्लिक कर दें।

Truecaller लाया खास फीचर, अब रिकॉर्ड कर सकेंगे कॉल्स और नहीं चलेगा कॉलर को पताTruecaller लाया खास फीचर, अब रिकॉर्ड कर सकेंगे कॉल्स और नहीं चलेगा कॉलर को पता

- इसके बाद आपके द्वारा दी गई जानकारी Save कर ली जाएगी, और आपका आधार UIDAI डेटा से वेरिफाइड हो जाएगी।

- केवाईसी डॉक्यूमेंट सही पाए जाने के बाद आपका आधार नंबर अपने आप आपके UAN नंबर से लिंक हो जाएगा।

- और आपको आधार डिटेल्स के सामने वेरिफाई लिखा हुआ देखने को मिलेगा।

इस तरह आपका यूएएन नंबर अब आपके आधार कार्ड के साथ लिंक हो जाएगा, जो कि अनिवार्य है।

WhatsApp Stickers: अब बिना थर्ड-पार्टी ऐप के बना पाएंगे व्हाट्सएप पर कस्टम स्टिकर्सWhatsApp Stickers: अब बिना थर्ड-पार्टी ऐप के बना पाएंगे व्हाट्सएप पर कस्टम स्टिकर्स

मई 2021 में सरकार ने UAN को आधार नंबर से लिंक करना अनिवार्य कर दिया था। यह 30 अप्रैल 2021 को राजपत्रित अधिसूचना के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा, 2020 पर संहिता की धारा 142 के तहत किया गया था। तो अगर आपने भी अभी तक लिंक नहीं किया है तो आज ही लिंक कर दें।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Link UAN with Aadhaar Card Before 30 November, Follow These Steps

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X