Google ने अपनी इन टॉप-5 सर्विस को कर दिया बंद

|

Google का उपयोग तो आजकल सभी करते हैं। हमारे ख्याल से आज के इस आधुनिक युग में Google के बिना किसी के लिए भी कोई भी काम आसानी से करना संभव नहीं है। Google हमें हमेशा कहीं भी कभी भी किसी भी सवाल का जवाब, समस्याओं का समाधान मिनटों में बता देता है।

Google अपने सेवाओं में निरंतर बदलाव करते रहता है। समय के साथ-साथ Google की सेवाओं में नई सुविधाएं भी जुड़ जा रही हैं पर क्या आप जानते हैं कि Google ने अपनी कुछ पुरानी सेवाओं को बंद भी किया है।

Google ने अपनी इन टॉप-5 सर्विस को कर दिया बंद

हम अपने इस आर्टिकल में Google की उन्हीं कुछ पुरानी सेवाओं के बारे में बात करेंगे जो अब बंद हो चुकी है।

1. Google Pixel, Google Pixel XL

1. Google Pixel, Google Pixel XL

इस लिस्ट में सबसे पहले Google के स्मार्टफोन Google पिक्सल और Google पिक्चर XL का नाम आता है। Google ने अपने स्मार्टफोन को ऑनलाइन स्टोर, गूगल स्टोर से रिमूव कर दिया है। दोनों को रिमूव करने का मतलब साफ है कि अब कंपनी ने इस स्मार्टफोन को बंद कर दिया है। इसका कारण भी साफ है कि लोगों को यह फोन पसंद नहीं आया। एक आंकड़ों के अनुसार साल 2017 में Google स्मार्टफोन की बिक्री बहुत ही कम हुई। जिसकी वजह से गूगल ने इन स्मार्टफोन स्कोर रिमूव कर दिया।

2. Google AR platform Tango

2. Google AR platform Tango

Google ने अपनी augmented reality project Tango को अपने नए AR project ARCore में बदल दिया है। 1 मार्च, 2018 से टैंगो के लिए समर्थन सेवाएं बंद कर दी गई थीं।

3. Google Chrome apps
 

3. Google Chrome apps

Google ने क्रोम ऐप डेवलपर्स को ईमेल के माध्यम से सूचित किया कि जो ऐप्स पहले से ही इंस्टॉल हो चुके हैं, वो काम करेंगे लेकिन कार्यक्षमता 2018 की पहली तिमाही में हटा दी जाएगी। क्रोम वेब स्टोर का 'ऐप' सेक्सन क्रोम के लिए विंडोज, मैक और लिनक्स के लिए बंद कर दिया गया था क्रोम के संस्करण (लेकिन ChormeOS के लिए नहीं किया गया है)।

4. GTalk

4. GTalk

इस वक्त दुनिया की सबसे फेमस चैटिंग वेबसाइट में से एक WhatsApp है। इसके अलावा भी लोग Facebook Messenger, Hike, Instagram जैसे सोशल मीडिया साइट्स के जरिए दुनिया में कहीं से भी किसी से भी आसानी से चैट करते हैं। कुछ साल पहले Google ने भी ऐसी ही एक सुविधा लोगों को देने की कोशिश की थी लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाई। ठीक WhatsApp की तरह ही Google ने GTalk लांच किया था जो एक मैसेजिंग साइट थी। Google का GTalk लोगों को पसंद नहीं आया और Google को इसे बंद करना पड़ा। हालांकि बाद में Google ने इसका एक नया वर्जन शुरू किया जिसका नाम Google Hangouts है Google जीतो की शुरुआत 2005 में हुई थी जबकि Google Hangouts की शुरुआत 2013 में हुई थी।

5. ‘Now on Tap’ feature on Google Assistant

5. ‘Now on Tap’ feature on Google Assistant

Google ने Android स्मार्टफोंस में कई सुविधाएं दी थी जिसमें से एक बहुत दिलचस्प सुविधा थी ‘Now on Tap'. जिसके जरिए आप के एंड्रॉयड स्मार्टफोन के स्क्रीन पर जो कुछ भी खुला होगा Google आपको ऑटोमैटि उसे सर्च करके दे देता है। Google की यह सर्विस काफी लोगों को पसंद आई लेकिन काफी लोगों को Google की सर्विस ने परेशान भी किया। कुछ दिन ‘Now on Tap' सर्विस तो काफी अच्छी चली लेकिन लोगों की ज्यादा परेशानी और शिकायतों के बाद Google ने अपनी सर्विस को बंद कर दिया।

 
Best Mobiles in India

English summary
Google has a list of products and services that were shut down rather quickly or in some cases, stuck around for a long time and simply outlived its usefulness or was replaced by a better app.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X