बेहतर फंक्शन के लिए अपने एंड्रॉयड डिवाइस की इन सेटिंग में करें बदलाव

|

एंड्रॉयड एक मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम है जो लिनक्स कर्नेल पर आधारित है, जिसका 2003 में विकास शुरू हुआ था। इसे 2005 में Google द्वारा लिया गया था। इस ऑपरेटिंग सिस्टम का पहला संस्करण 2008 में जारी किया गया था। पिछले कुछ सालों में एंड्रॉयड मोबाइल की तकनीक में बहुत विकास और बदलाव हुआ है।

बेहतर फंक्शन के लिए अपने एंड्रॉयड डिवाइस की इन सेटिंग में करें बदलाव

एंड्रॉयड ने ना सिर्फ एप्पल जैसी बड़ी कंपनियों के जैसी तकनीक वाली कंपनी के फोन को भी टक्कर दी है बल्कि स्मार्टफोन बाजार में करीब 85% तक हावी भी हो गया है। यहीं कारण है कि मोबाइल मार्केट में एंड्रॉयड अपना प्रभुत्व बढ़ाने में कामयाब रहा है। तो चलिए कुछ ऐसे ही फीचर्स के बारे में बात करते हैं।

ऑटोमेटिक गूगल प्ले अपडेट

ऐप डेवलपर्स लगातार अपडेट्स के साथ आते हैं, जो प्रदर्शन में सुधार करते हैं या बग बाहर निकालते हैं। इस अपडेट को आप गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल कर सकते हैं। इसके लिए आपको प्ले स्टोर की सेटिंग में ऑपशन मिलता है। जहां आप Auto-update apps पर क्लिक कर सकते हैं। जिससे अपडेट मांगने वाले ऐप अपने आप अपडेट हो जाते हैं। इतना ही नहीं वहां आपको Auto-update apps over Wi-Fi only to avoid using mobile data का भी विकल्प मिलता है जिससे आपका फोन वाई-फाई से कनेक्ट होते ही ऐप अपडेट कर देगा। इसके लिए आपको अपडेट के नोटिफिकेशन मिलना काफी जरूरी होता है।

गूगल प्ले प्रोटेक्ट ऐप स्कैनिंग

यह सुविधा किसी भी हानिकारक कंटेंट को देखने के लिए आपके फोन को स्कैन करती है। आप खुद भी इसे स्कैन कर सकते हैं। आपको Play Store खोलने के बाद Play Protect को टैप करना होता है। आप सेटिंग्स पर जाकर खतरें से बचाने वाले स्कैन डिवाइस के लिए स्लाइडर टॉगल कर सकते हैं।

ऑटोमेटिक स्क्रीन ब्राइटनेस

फोन की स्क्रीन की लाइट को मैनेज करना कोई आसान काम नहीं है, लेकिन इसके लिए भी आपको ऑपशन मिलता है। अपने एंडायड डिवाइस की सेटिंग पर जाकर डिस्प्ले पर जाएं और वहां जाकर अडेप्टिव ब्राइटनेस के ऑपशन को चुनें।

स्मार्ट स्टोर फॉर फ्रीइंग अप स्पेस

सेटिंग के स्टोरेज के अंदर मिला इनेब्लिंग स्मार्ट स्टोरेज आपकी पुरानी तस्वीरों का ख्याल रखता है। आप अपनी तस्वीरों को ऑफ़लोड कर सकते हैं और उन्हें ताकि वह फोन में स्टोरेज ना ले सके।

इसी के साथ-साथ आप अपने फोन को वाई-फाई से कनेक्ट कर सकते हैं। इसके लिए सेटिंग पर जाकर Network & Internet and selecting Wi-Fi पर क्लिक करें। उसी तरह VPN के चलते आप अपने कनेक्शन संभाल सकते हैं। इसके लिए Settings > Network & Internet > VPN पर क्लिक करें। Do Not Disturb Schedule से आप फालतू की नोटिफिकेशन से भी बच सकते हैं क्योंकि यह अलर्ट को बंद कर देता है। आप इसे अपने हिसाब से मैनेज कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Android has not only hit the company's phone with tech-like tech companies such as Apple, but has also dominated almost 85% of the smartphone market. Its development began in 2003. It was taken by Google in 2005. In this article, we will tell you how you have always been fine with your Android smartphone.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X