स्मार्टफोन से भेजा मैसेज खुद हो जाएगा डिलीट!

By Super
|

आज के युग में स्मार्टफोन सभी इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में, कई बार हम जल्दबाजी में अथवा भावुकतावश संवेदनशील मैसेज या फोटो भेज देते हैं जोकि बाद में हमारे लिए बड़ी समस्या खड़ी कर देते हैं। साथ ही आज की सबसे बड़ी समस्या है डाॅटा जैसे चैट, शेयरिंग फाइल आदि की सिक्युरिटी की। यूजर्स की मांग बढ़ती जा रही है कि उनके डाटा की जानकारी किसी से भी शेयर न हो।

 

क्या आपको भी है अपने फेवरेट गैजेट्स का एडिक्शन!!क्या आपको भी है अपने फेवरेट गैजेट्स का एडिक्शन!!

स्मार्टफोन से भेजा मैसेज खुद हो जाएगा डिलीट!

ऐसे में, टाइम्ड मैसेज भेजकर आप अपनी चैट को सुरक्षित रख सकते हैं। यह संदेश निश्चित समय के बाद अपने आप डिलीट हो जाएंगे। इसके लिए आप जी-डेटा सिक्योर चैट नामक ऐप का यूज करें। यह आपको चैट, फोटो शेयरिंग आदि की सुरक्षा के लिए अनेक विकल्प देता है। जैसे कि

 

माइक्रोसाॅफ्ट का ये सस्ता कैमरा देख सकता है शरीर के आर-पार!माइक्रोसाॅफ्ट का ये सस्ता कैमरा देख सकता है शरीर के आर-पार!

1. इससे आप टाइम्ड मैसेज भेज सकते हैं जोकि तय समय के बाद स्वयं डिलीट हो जाते हैं।
2. चैट को सुरक्षा के लिए पासवर्ड दे सकते हैं।
3. इससे आप अपने चैट को एसडी कार्ड पर चैट हिस्ट्री के रूप में सुरक्षित रख सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
These days people use smartphone. they share information, they stay connected and does a lot of work through their phone. there for to make our data secure we should send timed message to a person so that it would be deleted by it on own.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X