इस ट्रिक से कोई भी नहीं खोल पाएगा स्मार्टफोन

|

आप अपने स्मार्टफोन में लॉक लगाकर तो जरूर रखते होंगे। कई बार ऐसा होता है कि कोई हमारा लॉक पासवर्ड देख लेते हैं और फिर हमें दिक्कत हो जाती है। हमें या तो अपना पासवर्ड बार-बार बदलना पड़ता है या अपना फोन उस व्यक्ति से छिपाकर रखना पड़ता है जिसने पासवर्ड देखा है। ऐसे में अगर आपके पास कोई ऐसी ट्रिक आ जाए जिससे कोई आपका फोन पासवर्ड देखने के बाद भी ना खोल सके तो कैसा रहेगा।

इस ट्रिक से कोई भी नहीं खोल पाएगा स्मार्टफोन

हम अपने इस आर्टिकल में आपको ऐसी ही एक ट्रिक बताएंगे जिसके जरिए आप अपना फोन हमेशा के लिए सुरक्षित बना पाएंगे। अगर कोई आपका पासवर्ड देख भी लेगा फिर भी आपका फोन नहीं खोल पाएंगे। ऐसा इसलिए होगा क्योंकि आपके फोन का पासवर्ड हर हमेशा बदलते रहेगा। इस वजह से अगर कोई व्यक्ति आपका पासवर्ड पता कर भी ले तो दूसरे वक्त में पासवर्ड ऑटोमैटिक बदल जाएगा।

पासवर्ड ऑटोमैटिक कैसे बदलेगा...?

आप सोच रहे होंगे कि अगर पासवर्ड ऑटोमैटिक बदलते रहेगा तो आपको अपना पासवर्ड कैसे पता चलेगा या याद रहेगा। हम आपको बता दें कि इसमें आपको अपना पासवर्ड याद रखने की कोई जरूरत नहीं होगी। ये एक मैथेमैटिकल पासवर्ड होगा जो हर वक्त बदल जाएगा और आप आसानी से समझ जाएंगे कि कब कौनसा पासवर्ड डालना है। आइए हम आपको इसके बारे में बताते हैं।

यह भी पढ़ें:- Twitter Followers को कैसे बढ़ाएंयह भी पढ़ें:- Twitter Followers को कैसे बढ़ाएं

इसके लिए आपको अपने फोन में एक ऐप डाउनलोड करना होगा। इस ऐप का नाम अल्ट्रा लॉक ULTRA LOCK है। हालांकि इस तरह के कई ऐप प्ले स्टोर पर मौजूद हैं लेकिन हम आपको इस एक ऐप लॉक के जरिए इस प्रोसेस को समझा रहे हैं। इस लॉक को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद आप अपना एक पासवर्ड बना लें जो अल्ट्रा लॉक ऐप को खोलने के लिए होगा। अब आपको तीन ऑप्शन देखने को मिलेगा।

सेटिंग में जाकर सेट करें

पहला ऑप्शन ऐप का होगा, दूसरा ऑप्शन फोटो और तीसरा वीडियो का होगा। आप चाहे तो अपनी किसी खास फोटो और वीडियो में भी इस ऐप के जरिए लॉक लगा सकते हैं। इसके अलावा अगर आप ऐप में लॉक लगाना चाहते हैं तो पहला ऑप्शन क्लिक करके लगा सकते हैं। अब इसमें आपको कुछ खास सेटिंग्स करनी होगी।

इसके लिए आपको अपने स्क्रीन को राइट टॉप कॉर्नर साइड में एक तीन डॉट वाला आइकॉन मिलेगा। उस आइकॉन में आपको क्लिक करके Settings -> पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको Lock Type का ऑप्शन मिलेगा। उस पर क्लिक करें। इसके अंदर आपको लॉक लगाने के लिए बहुत सारे ऑप्शन मिल जाएंगे। इसमें सबसे ऊपर पिन और पैटर्न होगा, जो कि आमतौर पर सभी में होता है और हम यूज़ करते हैं।

यह भी पढ़ें;- बिना अपना मोबाइल नंबर दिखाए किसी को कॉल कैसे करें, जानिए इसकी पूरी जानकारीयह भी पढ़ें;- बिना अपना मोबाइल नंबर दिखाए किसी को कॉल कैसे करें, जानिए इसकी पूरी जानकारी

इन दोनों लॉक ऑप्शन के नीचे भी बहुत सारे लॉक ऑप्शन मिलेंगे। उनमें Hours and minute pin, Date and Month pin, Minute and date pin, Date and minute pin जैसे बहुत सारे ऑप्शन मिलेंगे। आपको उन सभी ऑप्शन में से कोई एक ऑप्शन चुनना होगा। मान लीजिए आपने Hours and minute pin को चुना तो आपका पासवर्ड हर हमेशा वहीं रहेगा जो उस वक्त का Hour और Minute आपके फोन में दिख रहा होगा।

हर वक्त अलग पासवर्ड

उदाहरण के तौर पर अगर आपके फोन में टाइम हो रहा है 12:26। इस टाइम में 12 Hour के लिए है और 26 Minute के लिए है। इस हिसाब से इस वक्त आपका पासवर्ड 1226 हो गया। अब जैसे ही ये टाइम बदलेगा तो आपका पासवर्ड भी बदल जाएगा। अगर यहां पर टाइम 12:48 हो गया तो आपका पासवर्ड उस वक्त के लिए 1248 हो जाएगा। अगर टाइम 09:56 हो रहा है तो आपका पासवर्ड 0956 हो जाएगा।

यह भी पढ़ें:- इंटरनेट की दुनिया में साइबर क्राइम से ऑनलाइन सुरक्षित कैसे रहेंयह भी पढ़ें:- इंटरनेट की दुनिया में साइबर क्राइम से ऑनलाइन सुरक्षित कैसे रहें

इस तरह से आप जो भी लॉक ऑप्शन चुनेंगे उसी के अनुसार आपका पासवर्ड बदलता जाएगा और इसके लिए आपको किसी प्रकार की खास सिक्यूरिटी भी नहीं रखनी होगी। इस लॉक को लगाने के बाद अगर कोई आपका पासर्वड देख भी लें तो स्मार्टफोन नहीं खोल पाएगा। हालांकि अगर कोई आपका लॉक ऑप्शन देख ले या पता कर लें तब वो खोल सकता है लेकिन आपको अपना लॉक ऑप्शन सबसे छिपा कर चुनना होगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
We will tell you a simple trick in this article, through which you will be able to make your phone safe forever. If someone will also see your password then your phone will not be able to open. This will be because your phone's password will always change. If someone even looks at your password, the password will be automatically changed.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X