अब मिनटों में बदल सकते है PAN Card की फोटो, जानिए पूरी प्रक्रिया

|

पैन कार्ड ( PAN Card ) एक ऐसा डॉक्यूमेंट है, जिसका इस्तेमाल हर वित्तीय लेनदेन में किया जाता है। इसके अलावा इसका उपयोग डिजिटल लेनदेन में भी किया जाता है। साथ ही, बैंक में अकाउंट खोलने, अतिरिक्त राशि निकालने, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड लेने के लिए भी पैन कार्ड का उपयोग किया जाता है।

PAN Card Loan Fraud: कहीं किसी ने आपके पैन कार्ड पर भी लोन तो नहीं उठाया है, ऐसे करें पताPAN Card Loan Fraud: कहीं किसी ने आपके पैन कार्ड पर भी लोन तो नहीं उठाया है, ऐसे करें पता

अब मिनटों में बदल सकते है PAN Card  की फोटो, जानिए पूरी प्रक्रिया

पैन कार्ड ( PAN Card ) में 10 अंकों का अल्फा न्यूमेरिक नंबर होता है। इसके जरिए पैन कार्ड ( PAN Card ) धारक का फाइनेंसियल हिस्ट्री रिकॉर्ड मेंटेन किया जाता है। पैन कार्ड ( PAN Card ) आयकर विभाग द्वारा ही जारी किया जाता है और सभी पैन कार्ड ( PAN Card ) का रिकॉर्ड भी रखा जाता है।

PAN–Aadhaar Link: पैन कार्ड को आधार से लिंक करने को बचा है सिर्फ 1 दिन, यहाँ जानें प्रोसेसPAN–Aadhaar Link: पैन कार्ड को आधार से लिंक करने को बचा है सिर्फ 1 दिन, यहाँ जानें प्रोसेस

पैन कार्ड ( PAN Card ) बनाते समय अगर आपकी फोटो खराब हो गई है या आपका चेहरा थोड़ा अलग हो गया है और आप पैन कार्ड ( PAN Card ) में अपना फोटो बदलना चाहते है तो आप इन प्रक्रिया के जरिए ऐसा कर सकते है। पैन कार्ड ( PAN Card ) में फोटो और हस्ताक्षर अनिवार्य हैं। आइए जानते हैं कि आप पैन कार्ड ( PAN Card ) में फोटो कैसे अपडेट कर सकते है।

अब WhatsApp से यूँ डाउनलोड कर सकते हैं PAN कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस, जानें तरीकाअब WhatsApp से यूँ डाउनलोड कर सकते हैं PAN कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस, जानें तरीका

इस तरह बदलें अपनी फोटो

- सबसे पहले नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड यानी NDLS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- यहां आपको दो विकल्प दिखाई देंगे 'Apply Online' और 'Registered User'।
- जिसमें से आपको नए पैन कार्ड के ( PAN Card ) लिए आवेदन करने या मौजूदा पैन कार्ड ( PAN Card ) में बदलाव करने के विकल्प का चयन करना होगा।

PAN Card Scams: हैकर्स कर रहें है पैन कार्ड का दुरुपयोग, ऐसे घोटालों से कैसे रहें सुरक्षितPAN Card Scams: हैकर्स कर रहें है पैन कार्ड का दुरुपयोग, ऐसे घोटालों से कैसे रहें सुरक्षित

- अब परिवर्तन के लिए 'Correction in existing PAN' चुनें।
- इसके बाद कैटेगरी टाइप को सेलेक्ट करें, जिसमें आप इंडिविजुअल ऑप्शन को चुन सकते है।
- यहां आपको नीचे पूछी गई पूरी जानकारी देनी है, फिर कैप्चा कोड डालकर सबमिट करें।
- अब आप KYC विकल्प चुन सकते हैं।

PAN Card Tips: कहीं आपका पैन कार्ड फेक तो नहीं है, ऐसे करें पताPAN Card Tips: कहीं आपका पैन कार्ड फेक तो नहीं है, ऐसे करें पता

अब मिनटों में बदल सकते है PAN Card  की फोटो, जानिए पूरी प्रक्रिया
- अब यहां आपको 2 ऑप्शन दिखाई देंगे, जिसमें से आप फोटो और सिग्नेचर मिसमैच में से किसी एक को चुन सकते हैं।
- आपको अपने माता-पिता का पूरा विवरण देना होगा और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना होगा।
- सभी डिटेल भरने के बाद यूजर्स को आईडी प्रूफ समेत अन्य डाक्यूमेंट्स जमा करने होंगे।
- अब डिक्लेरेशन पर टिक करें और फिर फॉर्म सबमिट करें।
- फॉर्म के प्रिंटआउट की एक कॉपी इनकम टैक्स पैन सर्विस यूनिट को भेजें।

Pan Card कहीं खो गया, तो चिंता नहीं, यूँ चुटकियों में डाउनलोड करें ई-पैन कार्डPan Card कहीं खो गया, तो चिंता नहीं, यूँ चुटकियों में डाउनलोड करें ई-पैन कार्ड

 
Best Mobiles in India

English summary
PAN card is such a document, which is used in every financial transaction. Apart from this, it is also used in digital transactions. Also, PAN card is used to open bank account, withdraw excess amount, take credit card and debit card. PAN card consists of a 10-digit alpha numeric number. Through this, the financial history record of the PAN card holder is maintained.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X