अपने ई-मेल एकाउंट को कैसे बनाएं सुरक्षित

हाल ही में याहू के एक बिलियन अकांउट को हैक कर लिया गया है। आप इन तरीकों से अपने मेल आईडी को एकाउंट को सुरक्षित बना सकते हैं।

By Aditi
|

पिछले कुछ दिनों से याहू खबरों में है। हाल ही में याहू पर बनी कई मेल आईडी को हैकर्स ने हैक कर लिया है। इससे पहले कई बार अन्‍य मेल आईडी भी हैक हो चुकी हैं। ऐसे में मेल आईडी की सुरक्षा करना बेहद जरूरी हो गया है।

अपने ई-मेल एकाउंट को कैसे बनाएं सुरक्षित

2016 में हुई ये टेक कंट्रोवर्सीज़, कभी नहीं भूल पाएंगे आप2016 में हुई ये टेक कंट्रोवर्सीज़, कभी नहीं भूल पाएंगे आप

चूँकि मेल आईडी में कई सारी बेहद जरूरी जानकारियां होती हैं ऐसे में उसे सुरक्षित रखना आवश्‍यक है। आइए जानते हैं कि आप अपनी मेल आईडी को किस प्रकार सेफ रख सकते हैं फिर चाहें वो याहू की हो या जीमेल की। जानिए 5 सरल तरीके:

पासवर्ड

पासवर्ड

जब भी मेल आईडी का पासवर्ड बनाएं उसे स्‍ट्रांग बनाएं। उसमें अंक, शब्‍द और स्‍पेशल कैरेक्‍टर तीनों होने चाहिए। इससे पासवर्ड हैक होने का खतरा बिल्‍कुल नहीं रह जाता है।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

अकाउंट रिकवरी जानकारी

अकाउंट रिकवरी जानकारी

अपनी मेल आईडी में अकाउंट रिकवरी जानकारी को जरूर भरें। इससे कोई आपके अकाउंट को टच करेगा तो आपको पता चल जाएगा, साथ ही आपके मोबाइल पर या दूसरी मेलआईडी पर मैसेज भी आ जाएगा।

शेयर्ड अकाउंट पर सुरक्षित तरीके से एक्‍सेस

शेयर्ड अकाउंट पर सुरक्षित तरीके से एक्‍सेस

अगर आपका याहू एकाउंट है तो उसे शेयर किए जाने वाले पीसी या लैपटॉप पर सुरक्षित तरीके से ही इस्‍तेमाल करें। पासवर्ड को कभी सेव न रहने दें।

टू- स्‍टेप वेरिफिकेशन

टू- स्‍टेप वेरिफिकेशन

टू- स्‍टेप वेरिफिकेशन रखें, इससे अगर आपकी मेल आईडी किसी नई जगह लॉगिन करने की कोशिश होगी, तो आपके द्वारा वेरिफाई किए बिना वो लॉगिन नहीं हो पाएगी।

साइन-इन एक्टिीविटी देखें

साइन-इन एक्टिीविटी देखें

आप अपने मेल पर जाकर पहले की साइन इन एक्‍टीविटी चेक करते रहें। इससे आपको पता चलता रहेगा कि आपकी मेल आईडी आपके अलावा और किसने खोली होगी।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
One billion Yahoo accounts hacked. Here are 5 simple ways to secure your Yahoo account.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X