ओप्‍पो एफ1 की 8 विशेषताएं

|

चाइनीज़ स्‍मार्टफोन कम्‍पनी, ओप्‍पो ने ओप्‍पो एफ1 को पिछले सप्‍ताह लांच किया है। सेल्‍फी की यूएसपी को लेकर मार्केट में उतारा गया यह फोन, युवाओं के बीच खासा चर्चा का विषय बना हुआ है।

 
ओप्‍पो एफ1 की 8 विशेषताएं

कॉर्निया ग्‍लास 3 टेक्‍नोलॉजी के साथ मार्केट में उतारा गया यह फोन 3जीबी रैम, 32 जीबी इंटरनल स्‍टोरेज वाला है।

तकनीकी के अनसुलझे रहस्‍यतकनीकी के अनसुलझे रहस्‍य

इस फोन के बेसिक फीचर्स के अलावा भी इसमें कई खास फीचर्स हैं जिनके बारे में हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे।

थ्री फिंगर ड्रेग से स्‍क्रीन शॉट

थ्री फिंगर ड्रेग से स्‍क्रीन शॉट

होम स्‍क्रीन के टॉप से तीन फिंगर को ड्रेग करने पर आप इस फोन में स्‍क्रीन शॉट ले सकते हैं।

बैट्री की बचत

बैट्री की बचत

अगर आप बैट्री सेव करना चाहते हैं तो सेटिंग में जाकर सिम्‍पल मोड़ को एक्टिव कर दें।

ब्‍लॉक नम्‍बर

ब्‍लॉक नम्‍बर

अगर आप किसी नम्‍बर को ब्‍लॉक करना चाहते हैं तो किसी एप के बिना ही आप सेटिंग में जाएं और वहां कॉल में जाकर, ब्‍लॉक नम्‍बर्स पर ब्‍लॉक कर दें।

स्‍क्रीन ऑफ जेस्‍चर
 

स्‍क्रीन ऑफ जेस्‍चर

अगर आपका फोन स्‍लीप मोड़ पर है या लॉक है तो स्‍क्रीन ऑफ जेस्‍चर के माध्‍यम से कुछ एक्टिीविटी की जाती है जैसे कैमरा ऑन करना या म्‍यूजिक कंट्रोल करना।

क्‍वाइट टाइम

क्‍वाइट टाइम

डीएनडी की तरह ही क्‍वाइट टाइम फीचर होता है जिसमें आप किसी जरूरी काम के दौरान नेटवर्क से डिस्‍कनेक्‍ट रह सकते हैं और कोई भी आपको परेशान नहीं करेगा। सेटिंग में जाकर इसे एक्टिव करना होगा।

सिक्‍योरिटी

सिक्‍योरिटी

APK Whitelist', 'Cache file whitelist', 'Residual file whitelist', और 'Startup app whitelist' जैसी थर्ड पार्टी सिक्‍योरिटी फीचर को इसमें जोड़ा गया है।

डबल एक्‍सपोज़र

डबल एक्‍सपोज़र

इस फोन के कैमरे में डबल एक्‍सपोज़र पहुँचता है। जिसकी वजह से फोन में फोटो बहुत क्‍लीयर आती है।

ओ-क्‍लाउड

ओ-क्‍लाउड

इसकी मदद से मैसेज और कॉन्‍टेक्‍ट को सेव रखा जाता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Chinese smartphone company, Oppo, launched the Oppo F1s last week. GizBot already covered the first impressions and hands-on of the smartphone. The Oppo F1s comes with a 16MP front-facing shooter, which we liked.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X