इन्टरनेट के बिना करें पेटीएम से पेमेंट, जानिए कैसे?

By Arpit Shukla
|

हर यूजर और इलाके में अपनी सेवाओं को पहुंचाने पेटीएम ने ऑफलाइन भुगतान की शुरुआत की है। इसके लिए कंपनी ने पेटीएम टैप कार्ड पेश किया है। कंपनी इस सर्विस को खासतौर पर उन यूजर्स के लिए पेश किया है, जो इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं और पेटीएम से भुगतान करना चाहते हैं।

 

कंपनी का दावा है कि इससे 0.5 सेकेंड से कम समय में लेन-देन होगा। पेटीएम के स्वामित्व वाले वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड ने पेटीएम टैप कार्ड पेश किया है।

इन्टरनेट के बिना करें पेटीएम से पेमेंट, जानिए कैसे?

कैसे होगा भुगतान

कैसे होगा भुगतान

इसके तहत व्यापारियों को NFC और POS टर्मिनल मुहैया कराये जायेंगे और जिनके ज़रिये भुगतान होगा, पेमेंट करने के लिए यूजर को टैप कार्ड पर QR कोड स्कैन करना होगा, फिर इसके बाद किसी भी ऐड वैल्यू मशीन से इसको वेरीफाई करके पेटीएम अकाउंट में ऐड किया जा सकता है, पेटीएम ने दावा किया है कि इससे 0.5 सेकंड के समय के अंदर पेमेंट किया जा सकेगा।

डिजिटल इंडिया को मिलेगा बढ़ावा
 

डिजिटल इंडिया को मिलेगा बढ़ावा

डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए पेटीएम ने यह कदम उठाया है, इसके तहत पेटीएम कॉर्पोरेट और शैक्षणिक संस्थानों के साथ साझेदारी कर रहा है। रेणु सेट्टी (पेटीएम की सीईओ) के अनुसार, बहुत से ऐसे लोग हैं जो इन्टरनेट कि कमी होने के कारण ऑनलाइन भुगतान करने में दिक्कत का सामना करते हैं लेकिन वो ऑनलाइन भुगतान करना चाहते हैं, लोगों को ऑनलाइन भुगतान करने के लिए सक्षम बनाने के लिए पेटीएम टैप कार्ड लॉन्च किया गया है।

कुछ ऐसी एप्स जो देती हैं ऑनलाइन भुगतान करने कि सुविधा

कुछ ऐसी एप्स जो देती हैं ऑनलाइन भुगतान करने कि सुविधा

हाइक : हाइक व्हाट्स एप की तरह ही एक मैसेजिंग एप है, पिछले कुछ समय में हाईक ने अभी बहुत से नए फीचर लॉन्च किये हैं जैसे: स्नेपचैट लाइक स्टोरीज, पोस्ट्स के लिए टाइमलाइन, और हाईक वॉलेट। हाईक वॉलेट के ज़रिये यूजर ऑनलाइन पैसों का लेन देन कर सकते हैं, मोबाइल रिचार्ज करा सकते हैं, इसमें यूपीआई का ऑप्शन भी है।

गूगल तेज : तेज एप के द्वारा गूगल ने इंडियन पेमेंट सर्विस सेक्टर में एंट्री की थी। गूगल का तेज़ एप आईओएस और एंड्रॉयड दोनों पर उपलब्ध है। तेज़ के द्वारा यूजर अपने बैंक अकाउंट से पैसे ट्रान्सफर, UPI, QR कोड स्कैनर, और फ़ोन नंबर से भी पैसे ट्रान्सफर कर सकते हैं, इसके अलावा तेज़ में कैश कोड का एक बेहतरीन फीचर दिया गया है जिसके द्वारा यूजर अपने आस पास किसी को भी पैसे भेज सकता है, इस फीचर में यूजर को पैसे ट्रान्सफर करते समय अकाउंट नंबर या फ़ोन नंबर देने की ज़रुरत नहीं होती।

 

क्या होगा फायदा

क्या होगा फायदा

सीधा सा कहना ये है कि पेटीएम टैप कार्ड का सीधा मुकाबला ऐसे ऐसे एप्स से है जो भुगतान के लिए बहुत से फीचर देते हैं। पेमेंट करने के लिए लेकिन ये सारे एप्स सिर्फ ऑनलाइन कि काम करते हैं। देखते हैं कि पेटीएम अपने ऑफलाइन पेमेंट सिस्टम का कितना फायदा उठा पता है?

 
Best Mobiles in India

English summary
Paytm has now introduced the “Paytm Tap Card” solution it’s “First Offline Payments Solution” in india.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X