फोन को हैक होने से कैसे बचाएं

|

आजकल हर कोई अपना हर काम स्‍मार्टफोन पर ही करता है। ऐसे में उसके कई पर्सनल डेटा और बैंक सम्‍बंधी जानकारियां भी फोन में ही मौजूद रहती हैं।

फोन को हैक होने से कैसे बचाएं

कई बार लोगों का डेटा चोरी हो जाता है और वो बड़ी मुश्किल में फंस जाते हैं। अगर आप अपने स्‍मार्टफोन को सुरक्षित बनाएं रखना चाहते हैं और उसे हैकिंग से बचाना चाहते हैं तो ये 5 टिप्‍स अपनाएं -

प्रियंका चोपड़ा भी हैं लाइन में, ले रहीं हैं रिलायंस जियो सिम, देखिए!प्रियंका चोपड़ा भी हैं लाइन में, ले रहीं हैं रिलायंस जियो सिम, देखिए!

भरोसा

सबसे महत्‍वपूर्ण बात यह है कि आप किसी पर भी भरोसा न करें। आपके सामने अगर कोई जानकारी आती है जो कि आपसे आपका निजी डेटा मांगती है तो उसे नकारने में कोताही न बरतें।

फोन को हैक होने से कैसे बचाएं

पासवर्ड सेव न रखें

कभी भी अपनी किसी भी डिवाइस में पासवर्ड को सेव न रखें। यह आपके लिए समस्‍या का कारण बन सकता है।

फोन को हैक होने से कैसे बचाएं

एप को लॉक

अपनी सभी एप को लॉक रखें, खासकर उनको, जिन पर आपकी व्‍यक्तिगत बातचीत होती हो।

क्‍या खास है श्‍याओमी की अमेज़ फिट मेंक्‍या खास है श्‍याओमी की अमेज़ फिट में

डेटा वाइप करें

अपने निजी डेटा या तस्‍वीरों को समय-समय पर वाइप करते रहें या उन्‍हें किसी पीडी में सेव करते रहें।

फोन को हैक होने से कैसे बचाएं

पब्लिक वाई-फाई

पब्लिक वाई-फाई का इस्‍तेमाल न करें। इससे आपकी गुप्‍त जानकारी लीक हो सकती है।

नए एंड्रायड स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
In today's scenario, any smartphones can be hacked using a cheap software application available for free online with necessary information. With hacking, the hackers can completely control the devices starting from calls to private information.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X