अपनी एप्पल आईडी को हैक होने से बचाएं

|

अपने सोशल मीडिया अकांउट को सेफ रखना काफी जरूरी होता है, क्‍योंकि हमारी कई निजी जानकारियां उस आईडी से जुड़ी होती है। आज के समय में किसी का अकाउंट हैक करना बहुत ज्यादा कठिन नहीं है। हालांकि हमें ऐसा लगता है कि यदि हम एप्पल के यूजर है तो हम इससे बचे हुए हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। इस सुरक्षित प्‍लेटफॉर्म पर भी हैकर्स नजर गढ़ाए रहते हैं। एप्पल आईडी के जरिए यूजर्स आईफोन, आईपैड या मैक डिवाइस को एक्सेस करते हैं। ऐसे में हमें काफी सचेत रहने के जरुरत है।

 
अपनी एप्पल आईडी को हैक होने से बचाएं

ऐसे में अगर आपको अपने Apple id के हैक होने का डर सता रहा है,

 

तो इन स्‍टे्प्‍स को फॉलो करें:-

1. आप सबसे पहले अपने एप्पल आईडी अकाउंट पेज पर साइन-इन करें।

2. अपने एप्पल आईडी का पासवर्ड बदल लें और कोई स्ट्रॉन्ग पासवर्ड बनाएं।

3. अब आप अपने एप्पल आईडी के पर्सनल और सिक्योरिटी इंफोर्मेशन को एक बार अच्‍छे से देख लें। सिक्योरिटी के सवालों के साथ, फोन नंबर और एप्पल आईडी से जुड़े फोन से सभी जानकारियों को एक बार चेक कर लें। कहीं कुछ ऐसी इन्फर्मेशन तो नहीं है जो आपने नहीं डाली हो।

4. अगर आप एप्पल आईडी से जुड़े हुए ईमेल को एक्‍ससे नहीं कर पा रहे हैं तो जल्‍दी से अपना पासवर्ड चेंज कर दें या फिर किसी दूसरे मेल आईडी का इस्तेमाल करें।

5. अपनी एप्पल आईडी के लिए 2 फेक्टर ऑथेंटिकेशन सेट करें। इससे अगर हैकर आपके पासवर्ड को जानते हुए भी हैक नहीं कर पाएगा।

कैसे पता लगाएं कि एप्पल आईडी हुई है हैक:

1. यदि आपको नोटिफिकेशन आया है कि किसी अंजान डिवाइस से आपके एप्पल आईडी को लॉग इन किया गया है, तो समझ लीजिए आपको अकाउंट हैक हो गया।

2. यदि एप्पल की तरफ से आपको एप्पल आईडी पासवर्ड बदलने का कनफर्मेशन ईमेल आए या आपके अकाउंट की जानकारी अपडेट संबंधित कोई जानकारी मिले। जब तक यह आपकी ओर से न किया गया हो।

3. यदि आपको ऐसे मेसेजेस दिखाई दें जो आपने नहीं भेजे हैं।

4. यदि आपका पासवर्ड काम नहीं कर रहा हो।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
You need an Apple ID to fully exploit your Apple device, but the Apple ID is also being hacked on social media. In our article, we will tell you how to protect your Apple ID from hacking.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X