Recover करें डिलीट किए हुए नोटिफिकेशन

By Agrahi
|

स्मार्टफोन यूज़र्स को दिनभर में कई तरह के अपडेट और नोटिफिकेशन आते हैं. इन नोटिफिकेशन में कई जरुरी भी होते हैं, जैसे कोई व्हाट्सऐप मैसेज या ऑफिशियल ई-मेल या फिर अन्य कोई अपडेट. कई बार हम सभी नोटिफिकेशन एक साथ डिलीट कर देते हैं, जिस वजह से जरुरी नोटिफिकेशन फोन में मिस हो जाता है.

यदि आप भी इस परेशानी से छुटकारा चाहते हैं तो डाउनलोड करें ये ऐप Timeline-Notification History. इस ऐप की मदद से आप फोन से डिलीट किए हुए मैसेज, क्लियर किए हुए मैसेज भी आसानी से रिकवर कर सकते हैं.

डर गया Airtel, अब दिया सबसे बड़ा ऑफरडर गया Airtel, अब दिया सबसे बड़ा ऑफर

Recover करें डिलीट किए हुए नोटिफिकेशन

नीचे स्टेप बाय स्टेप जानकारी दी गई है कि कैसे आप इस ऐप का इस्तेमाल नोटिफिकेशन रिकवर करने में कर सकते हैं.

Step : 1

Step : 1

सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाएं और Timeline-Notification History नाम की इस ऐप को डाउनलोड करें.

step : 2

step : 2

अब ऐप को ओपन करें और नोटिफिकेशन एक्सेस के डायलाग बॉक्स पर ok पर टैप करें. इसके बाद आपको इस ऐप को नोटिफिकेशन ऐप का एक्सेस देना होगा.

step : 3

step : 3

अब आपके फोन में आने वाले सभी नोटिफिकेशन को आप इस ऐप में Live ऑप्शन के अंदर देख सकते हैं. वहीं हिस्ट्री के ऑप्शन में फोन में आए सभी नोटिफिकेशन मौजूद होंगे.

setp : 4

setp : 4

अब आप यदि फोन से कोई नोटिफिकेशन डिलीट भी कर दें तो आप History में जाकर उसे देख सकते हैं. ऐसे में कोई भी जरुरी नोटिफिकेशन आपसे मिस नहीं होगा.

 
Best Mobiles in India

English summary
How to Recover deleted/cleared notifications on android? so if you want to know more then read details in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X