30,000 रुपए से भी कम का मिल रहा है iPhone X, जानिए कैसे?

By Agrahi
|

iPhone X अपनी कीमत के लिए लॉन्च से पहले से ही सुर्ख़ियों में रहा है। ऐपल का यह लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन अच्छे खासे ग्राहक की जेब में छेद कर सकता है। यह फोन कंपनी का अब तक का सबसे महंगा फोन है। भारत में इस फोन की कीमत 89,000 रुपए से शुरू है, लेकिन रिलायंस जियो ग्राहकों को एक खास मौका दे रहा है, जिसके जरिए ग्राहक इस फोन को 70% कम कीमत में खरीद सकते हैं।

भारतीय ग्राहकों के लिए आईफोन एक्स खरीदना जियो के ऑफर के साथ अब शायद मुश्किल न हो। रिलायंस जियो का मजेदार ऑफर ग्राहकों के लिए 70% का बायबैक ऑफर दे रहा है। इस ऑफर में ग्राहक चाहें तो पूरे 70% प्रतिशत की बचत कर सकते हैं।

ओप्पो ने लॉन्च किए Oppo R11s और Oppo R11s Plusओप्पो ने लॉन्च किए Oppo R11s और Oppo R11s Plus

30,000 रुपए से भी कम का मिल रहा है iPhone X, जानिए कैसे?

बायबैक ऑफर

बायबैक ऑफर

रिलायंस जियो का यह बायबैक प्लान ऐपल का आईफोन 8 और आईफोन 8 प्लस भी उपलब्ध है। रिलायंस जियो के यूज़र्स इस फोन को 1,999 रुपए में रिलायंस रिटेल लिमिटेड स्टोर, MyJio app, jio.com या अमेज़न से भी प्री-आर्डर कर सकते हैं। रिलायंस जियो का बायबेक ऑफर 29 सितम्बर से शुरू हो चुका है, यह 31 दिसम्बर तक वैलिड है। ग्राहक इस फोन पर कैशबैक का भी लाभ उठा सकते हैं, जिसके लिए उन्हें Citi क्रेडिट या वर्ल्ड डेबिट कार्ड इस्तेमाल करना होगा।

कैसे मिलेगा ऑफर?

कैसे मिलेगा ऑफर?

iPhone X को खरीदने के बाद, यूज़र्स को बायबैक ऑफर के लिए एनरोल कराना होगा। इसके लिए यूज़र्स को डाउनलोड करनी होगी MyJio app। रिलायंस जियो के अनुसार एक साल बाद जब ग्राहक फोन को वापस करेंगे, तो यह फोन पूरी तरह वर्किंग कंडीशन में होना चाहिए। इसके साथ ही ऑफर को पाने के लिए यूज़र को 799 रुपए या उससे अधिक का रिचार्ज कराना होगा।

ऐसे करें बुकिंग!

ऐसे करें बुकिंग!

रिलायंस जियो की ऑफिशियल वेबसाइट Jio.com पर जाएं। इसके बाद iPhone X का जो भी वैरिएंट चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें। अब अपना एरिया पिनकोड एंटर करें और आईफोन की संख्या फिल करें।

इसके बाद आपको ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और नाम की जानकारी भरें। आप जैसे पेमेंट करना चाहते हैं वो मेथड चुनें। अब 1,999 रुपए दे कर अपने फोन को प्री-बुक कर लें।

 
Best Mobiles in India

English summary
How to avail Reliance jio 70% buyback offer on iPhone X. Everything you need to know about this offer, all in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X