एक फोन में 2 व्‍हाट्सएेप चलाने हैं तो ये रहा तरीका

|

आजकल की भागमभाग वाली लाइफ में हर कोई स्‍मार्टफोन से कनेक्‍ट रहता है और कई लोगों के पास दो-दो स्‍मार्टफोन होते हैं।

एक फोन में 2 व्‍हाट्सएेप चलाने हैं तो ये रहा तरीका

जब आपके पास दो स्‍मार्टफोन हों, और आप दोनों में ही अपने व्‍हाट्सएप एकाउंट को एक ही नम्‍बर से चलाना चाहें तो क्‍या करें।

लाइफ टाइम फ्री वॉइस कॉल, 31 दिसंबर तक सबकुछ फ्रीलाइफ टाइम फ्री वॉइस कॉल, 31 दिसंबर तक सबकुछ फ्री

यह बिल्‍कुल आसान प्रक्रिया है जिसके तहत आप एक ही नम्‍बर से दो फोन में व्‍हाट्सअप चला सकते हैं। जानिए कैसे-

नए एंड्रायड स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

एक्टिव इंटरनेट कनेक्‍शन

एक्टिव इंटरनेट कनेक्‍शन

सबसे पहले आपको दोनों फोन में किसी एक्टिव इंटरनेट कनेक्‍शन से कनेक्‍ट होना पड़ेगा।

व्‍हाट्एप बेव

व्‍हाट्एप बेव

दूसरे फोन में व्‍हाट्सएप वेब में जाएं और उसे ओपन करें। इसके लिए आपको सिमकार्ड डालना होगा और एकाउंट बनाना होगा।

डेस्‍कटॉप साइट को ओपन करें

डेस्‍कटॉप साइट को ओपन करें

मोबाइल में व्‍हाट्सएप बेव ओपन नहीं होगा। इसपिए, आपको डेस्‍कटॉप साइट के लिए रिक्‍वेस्‍ट करना होगा। ऐसा करते हुए, दूसरे फोन में व्‍हाट्सएप बेव ओपन नहीं हो पाएगा।

पहले फोन में

पहले फोन में

अब अपने पहले फोन में व्‍हाट्सएप बेव को ओपन करें। इसके लिए, सेटिंग में जाएं और व्‍हाट्सएप वेब को ओपन करें। दूसरे फोन में शो होने वाले क्‍यूआर कोड को स्‍कैन कर लें। इसके लिए आपको कैमरा यूज करना होगा।

हो गया

हो गया

इस प्रकार आपके दोनों फोन में एक ही नम्‍बर से व्‍हाट्सएप चल जाएगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Now, you can use the same WhatsApp account on two different smartphones or a smartphone and a tablet at the same time. Here are the steps on how you can do it. Read more from the slider below.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X