क्या आप भी SBI के यूजर है, तो यह ऑनलाइन काम इस दिन से पहले जरूर कर लें

|

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने जुलाई में अपने यूजर्स से कहा था कि वे अपना आधार और पैन नंबर तुरंत लिंक कर लें और इसके लिए अंतिम तिथि 30 सितंबर दे रखी हैं। जिन यूजर्स ने पहले से ही पैन कार्ड और आधार कार्ड को SBI खाते से लिंक कर रखा है, उन्हें कुछ करने की जरूरत नहीं हैं। भारतीय स्टेट बैंक ने यह घोषणा अपने ट्विटर हैंडल पर की थी।

क्या आप भी SBI के यूजर है, तो यह ऑनलाइन काम इस दिन से पहले जरूर कर लें

भारतीय स्टेट बैंक के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से आधिकारिक ट्वीट में, बैंक ने कहा, "हम अपने ग्राहकों को किसी भी असुविधा से बचने और निर्बाध बैंकिंग सेवा का आनंद लेने के लिए अपने पैन को आधार से लिंक करने की सलाह देते हैं।"

SBI ने यूजर्स को चेतावनी दी है कि यदि पैन और आधार लिंक नहीं हैं, तो "पैन इनेक्टिव हो जाएगा और लेनदेन करने में भी दिक्कत होगी, इस कारण लिंक कराना जरूरी है।"

PAN और Aadhaar को लिंक करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर, 2021 दी गयी है, यानि अभी बहुत समय है लेकिन करना भी अति आवश्यक है।

ऑनलाइन पैन-आधार को लिंक कैसे करें

यदि आप भी एक SBI यूजर है और अपने पैन और आधार कार्ड को आपस में लिंक करना चाहते हैं, तो हमने नीचे पूरा प्रोसेस बताया है, आप इसको फॉलो करके आसानी से लिंक कर सकते हैं।

STEP 1: सबसे पहले आपको आईटी के नए पोर्टल पर जाना होगा या आप बस इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/

STEP 2: इसके बाद होमपेज पर नीचे स्क्रॉल करें और आपको वहाँ Link Aadhaar का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा उस पर क्लिक करें। या सीधे आप यहां लिंक पर भी क्लिक करें: https://eportal.incometax.gov.in/iec/foservices/#/pre-login/bl-link-aadhaar

STEP 3: इसके बाद आपको पैन, आधार नंबर, आधार के अनुसार नाम और 10 अंकों का मोबाइल नंबर सहित कुछ जानकारी देनी होगी।

STEP 4: अब आपको नीचे चेक बॉक्स मिलेंगे "I have only year of birth in Aadhaar card" और "I agree to validate my Aadhaar details", इनको टिक कर लेना है।

STEP 5: फिर आपको Link Aadhaar के बटन पर क्लिक कर देना और आपका Pan-Aadhaar ऑनलाइन लिंक हो जाएगा।

यानि सिर्फ 2 से 5 मिनटों का समय देना होगा और आसानी से अपने पैन कार्ड और आधार कार्ड को लिंक कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
State Bank of India (SBI) in July had asked its users to link their Aadhaar and PAN numbers immediately and has given the last date for this as 30 September.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X