इन स्टेप्स को फॉलो कर सैकेंड्स में भेजें हैवी फाइल्स

जीमेल पर 25 एमबी से बड़ी फाइल को गूगल ड्राइव के जरिए करीब एक घंटे का समय लग सकता है। वेबसाइट के जरिए आप सेकेंड्स में फाइल भेज सकते हैं।

By Neha
|

अक्सर ऐसा होता है कि हम कोई फाइल मेल के जरिए भेजते हैं और हमें कई घंटों तक उसका इंतेजार करना होता है। जीमेल पर 25 एमबी से बड़ी फाइल भेजने पर गूगल ड्राइव का इस्तेमाल करना होता है, जिसमें करीब एक घंटे का समय लग सकता है। इंटरनेट पर बड़ी फाइलें भेजने के लिए कई सारी वेबसाइट मौजूद हैं। इन साइट के जरिए कई जीबी की फाइल मिनटों में भेजी जा सकती है।

इन स्टेप्स को फॉलो कर सैकेंड्स में भेजें हैवी फाइल्स
70 सेकेंड में अपलोड करें 1 जीबी फाइल-

इंटरनेट पर मौजूद कुछ वेबसाइट जीमेल और याहू के मुकाबले कई गुना तेजी से फाइल अपलोड करती हैं। filemail.com के जरिए 15 एमबी साइज की फाइल को एक सेकेंड में अपलोड किया जा सकता है। यानि डेढ़ घंटे की औसत क्वालिटी की फिल्म को अपलोड करने में सिर्फ 50 सेकेंड का समय लगेगा। एक जीबी की फाइल को लगभग 70 सेकेंड में अपलोड किया जा सकता है। इसके अलावा plustransfer वेबसाइट पर बिना अकाउंट बनाए 21 जीबी की फाइल भेजी जा सकती है। इसी तरह filetofriends नाम की वेबसाइट से पांच जीबी की फाइल भेजी जा सकती है।


डाउनलोड लिंक भेजती हैं साइट-

ये वेबसाइट दूसरे व्यक्ति तक फाइल पहुंचाने के लिए क्लाउड सेवा का इस्तेमाल करती हैं। एक बार फाइल अपलोड होने के बाद इन साइट के क्लाउड सर्वर में सेव हो जाती हैं। इसके बाद भेजी गई फाइल की एक यूआरएल लिंक तैयार होती है। इस लिंक को ईमेल में भेजा जाता है। जिस व्यक्ति को फाइल भेजी गई है वह इस लिंक पर जाकर भेजे गए डाटा को डाउनलोड कर सकता है। यह लिंक अधिकतम सात दिन तक काम करती है। सुरक्षा की वजह से वेबसाइट सात दिन बाद अपलोड हुईं फाइलों को अपने क्लाउड सर्वर से डिलीट कर देती हैं।


ऐसे करें इस्तेमाल-

बड़ी फाइल भेजनी वाली अधिकतर वेबसाइटों पर बिना अकाउंट बनाएं डाटा भेजा जा सकता है। इन साइट पर जाने के बाद उस व्यक्ति का ईमेल एड्रेस देना होगा जिसे फाइलें भेजनी हैं। उसके बाद सीधे फाइल अपलोड कर सकते हैं। फाइल के अलावा अपना मैसेज और ईमेल एड्रेस भी दे सकते हैं। एक बार फाइल अपलोड होने के बाद ये साइट खुद ही उस व्यक्ति को मेल भेज देती हैं जिनका ईमेल वेबसाइट को सबमिट किया है। उस व्यक्ति को मेल में एक यूआरएल लिंक मिलेगी जहां से वह सारी फाइलें डाउनलोड कर सकता है।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Depending on the size and number of files you need to send, this can be a problem. If you need to send big files online, there are plenty of good ways to do so without running into trouble like website.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X