Whatsapp में बिना नंबर सेव किए भेजें Message , ये हैं आसान तरीका

|

WhatsApp Message : अक्सर ऐसा हम सभी की लाईफ (Life) में होता रहता है. जब हमें किसी व्यक्ति को वाट्सएप पर मैसेज भेजने के लिए हमें कॉन्टैक्ट नंबर सेव करना पड़ता है. ऑनलाइन (online) समान मंगवाते हैं और एड्रेस न मिल पाने के कारण हमें डिलीवरी बॉय को अपनी लोकेशन भेजी पड़ती है. जिसके चलते न चाहते हुए भी हमें उसका फोन नंबर सेव करना पड़ जाता है. वहीं उस नंबर को डिलीट नहीं करते हैं.

Whatsapp में बिना नंबर सेव किए भेजें Message

एक ट्रिक कि मदद से हम बिना नंबर के व्हाट्सएप मैसेज (WhatsApp Message) भेज सकते हैं. आइए जानते हैं इस व्हाट्सएप ट्रिक (WhatsApp Trick) के बारे मे.

बिना नंबर सेव किए भेजें Whatsapp Message

यह तरीका एंड्रॉइड और Apple IOS दोनों तरह के फोन पर काम करता है. इसके लिए आपको कोई और ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है. आज हम आप को जो तरीका बता रहे हैं उसमें आपको बस फोन या लैपटॉप के ब्राउजर का इस्तेमाल करना होगा.

Whatsapp में बिना नंबर सेव किए भेजें Message

1 - इसके लिए सबसे पहले मोबाइल या डेस्कटॉप पर वेब ब्राउजर खोलना होगा.
2 - इसके बाद आप को https://api.whatsapp.com/send?phone=XXXXXXXXXXX ये लिंक डालना होगा. इस लिंक में जहां xxxx... लिखा है वहां पर कंट्री कोड (+91) के साथ फोन नंबर डालना होगा.
3 - यह नंबर उस व्यक्ति का होना चाहिए जिसे आप WhatsApp मैसेज तो करना चाहते हैं लेकिन नाम सेव नहीं करना चाहते हैं.
4 - जब आप नंबर एंटर कर देंगे तो आपको नीचे एक मैसेज लिखा दिखाई देगा. अब नीचे Message +91xxxxxxxxx (यहां आप को वो नंबर लिखना होगा जिससे बात करनी है ) इसके बाद on WhatsApp लिखा होगा. इसके नीचे Message लिखा होगा शेयर करने के लिए टैप करें. एक पॉप-अप (pop-up)
भी आएगा जिसमें आपको Open WhatsApp Desktop पर टैप करना होगा.
5 - आपके पास Looks like you don't have WhatsApp installed! DOWNLOAD or use WhatsApp Web लिखा मैसेज भी आ सकता है. इस स्थिति में आपको पहले WhatsApp डाउनलोड करना होगा. या WhatsApp Web से एक्सेस करना होगा.
6 - इसके बाद आप बिना सेव हुए नंबर पर मैसेज सकते हैं.

सूचना : बता दें कि इसका यूज एक टाइम (Time) में एक यूजर (User) से चैट करने के लिए ही किया जा सकता है. वहीं इस यूज से किसी भी तरह का ग्रुप (group) नहीं बनाया जा सकता है. किसी भी तरह कि जानकारी के लिए आप यहां Message कर सकते हैं.

 
Best Mobiles in India

English summary
With the help of a trick, we can send WhatsApp messages without a number. Let's know about this WhatsApp trick.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X