Paytm Inbox से एक क्लीक में सेंड करें रुपए, Whatsapp के सारे फीचर्स हैं इसमें

By Agrahi
|

पेटीएम ने हाल ही में एक नया फीचर लॉन्च किया है, इस नए फीचर का नाम है इनबॉक्स. यह फीचर काफी कुछ व्हाट्सऐप से मिलता जुलता है. व्हाट्सऐप से इसलिए क्योंकि इस फीचर आप अब चैट कर सकते हैं. डिजिटल पेमेंट के साथ ही अब पेटीएम को चैटिंग ऐप की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

Paytm Inbox की सबसे बड़ी खासियत है इसका send money और receive money का ऑप्शन. जिसकी मदद से आप अब एक क्लिक में किसी को रुपए भेज सकते हैं.

Paytm Inbox से एक क्लीक में सेंड करें रुपए, व्हाट्सऐप के सारे फीचर्स हैं इसमें

<strong>Redmi Y1 और Redmi Y1 lite की सेल आज से भारत में</strong>Redmi Y1 और Redmi Y1 lite की सेल आज से भारत में

यदि आप भी पेटीएम इनबॉक्स का इस्तेमाल कर रुपए भेजना चाहते हैं तो फॉलो करें ये स्टेप्स और आसानी से भेजिए रुपए. साथ ही पेटीएम अपर ही चैटिंग का भी लीजिए मजा.

पेटीएम ऐप

पेटीएम ऐप

Paytm Inbox का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में मौजूद पेटीएम ऐप पर जाना होगा. यदि आपके पास पेटीएम ऐप नहीं है, तो इसे डाउनलोड कर ऐप में एक अकाउंट बना लें.

Inbox

Inbox

अब आप अपनी पेटीएम की होम स्क्रीन पर देखेंगे तो आपको सबसे नीचे की ओर कॉर्नर में Inbox नाम से नया ऑप्शन मिलेगा. इस ऑप्शन पर जाएं.

ऑप्शन सेलेक्ट करें

ऑप्शन सेलेक्ट करें

इनबॉक्स में आप देख सकते हैं कि आपके पास कैमरा, गैलरी, टेक्स्ट टाइपिंग स्पेस के साथ ही send request और receive request का भी ऑप्शन है.

अमाउंट टाइप करें

अमाउंट टाइप करें

अब यदि आप रुपए भेजना चाहते हैं तो send request कर, जितना अमाउंट चाहते हैं उसे टाइप करें. और request करें.

send request

send request

अब यदि आप रुपए भेजना चाहते हैं तो send request कर, जितना अमाउंट चाहते हैं उसे टाइप करें. और request करें.

 
Best Mobiles in India

English summary
Paytm has come up with a new feature Inbox on the app . This is the latest feature on the app which lets you send and receive money easily.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X