स्मार्टफोन में सभी ऐप्स के लिए अलग-अलग लॉक ऐसे सेट करें

By GizBot Bureau
|

कई बार हम अपने फोन में अपना पसर्नल डाटा होने के चलते फोन किसी दूसरे को देने से हिचकिचाते हैं। ऐसे में इस बात का डर बना रहता है कि सामने वाले की नज़र हमारे फोन में किसी पर्सनल चीज़ पर ना पड़ जाए। आइए तो फिर आज हम आपकी इस परेशानी को आसान करते हुए ऐसे तरीके के बारे में बता रहे हैं जिससे फोन शेयर करने पर दूसरी ऐप नहीं खोली जा सकेगी।

स्मार्टफोन में सभी ऐप्स के लिए अलग-अलग लॉक ऐसे सेट करें
या फोन में Screen Guard लगाना जरूरी है ?

बहुत कम लोग जानते हैं कि उनके फोन में ऐसा फीचर होता है, जिसमें आप बेझिझक अपना फोन किसी को भी दे सकते हैं, क्योंकि उसके बाद वो सिर्फ आपके फोन में एक ही एप को खोल पाएगा। फीचर का नाम है पिन विंडोज जो आपके स्क्रीन पर कुछ विंडोज को पिन करके रखेगा तो वहीं आपका स्मार्टफोन लॉक रहेगा। इन स्टेप्स को फॉलो करते समय ये ध्‍यान रखें कि आपका फोन एंड्रॉयड लॉलीपॉप और उससे ऊपर वाले वर्जन पर चलना चाहिए।

स्टेप-1 सबसे पहले आपको अपने फोन की सेटिंग्स में जाएं। इसके बाद आप सिक्योरिटी और लॉक स्क्रीन ऑप्शन पर जाएं।

स्टेप-2 स्क्रोल डाउन कर स्क्रीन पिनिंग के ऑप्शन पर क्लिक करें आप फिर उस ओपन करें। टॉगल को ऑन कर इस फीचर को एक्टिवेट करें।

स्टेप-3 अनपिनिंग करने से पहले 'आस्क फॉर अनलॉक पैटेर्न' को जरूर क्लिक कर लें। इससे अनपिनिंग करने से पहले आपसे आपके पास्वर्ड पूछा जाएगा।

स्टेप-4 इसके बाद आपको उस एप को खोलना होगा जिसे आप पिन करना चाहते हैं। इसके बाद रिसेंट बटन को क्लिक कर हाल ही इस्तेमाल किए गए एप्स को खोलें।

स्टेप-5 एप को पिन करने से पहले पिन आइकन पर क्लिक करें।

स्टेप-6 इसके बाद आपका एप अनपिंड हो जाएगा और दूसरा एप खोलने से पहले आपका अनपिन करना होगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
You can Set a lock code for individual apps on Android smartphone with the simple steps.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X