ऐसे खरीदें अपने स्मार्टफोन के लिए स्क्रीन गार्ड

By GizBot Bureau
|

स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का एक खास हिस्सा है। अब इसके बिना जिंदगी की कल्पना करना काफी मुश्किल है। स्मार्टफोन लेने के लिए आपको मोटी रकम भी चुकानी पड़ती है। स्मार्टफोन लेने के बाद जिंदगी की सारी परेशानियां हल नही हो जाती है। अगर आपने कोई मंहगा स्मार्टफोन लिया है तो आपको उसका ध्यान भी काफी नाजुक तरीके से रखना पड़ता है। फोन पर लगा एक छोटी सी खरोंच आपको काफी दर्द देती है।

 
ऐसे खरीदें अपने स्मार्टफोन के लिए स्क्रीन गार्ड

स्क्रीन गार्ड की जरूरत

स्क्रीन गार्ड की जरूरत

खरोंच के साथ अगर फोन की स्क्रीन चटक जाती है या टूट जाती है, तो आप काफी परेशान हो जाते हैं, क्योंकि उस टाइम न तो आपको स्मार्टफोन में कुछ नजर आता है और न आप फोन में कोई काम कर सकते हैं। ऐसे में आपका परेशान होना सामान्य है। लोगों को इसी परेशानी से बचाने और स्क्रीन का ध्यान रखने के लिए screen guards का अविष्कार किया गया है।

कैसे काम करते हैं स्क्रीन गार्ड
 

कैसे काम करते हैं स्क्रीन गार्ड

स्क्रीन गार्ड्स आपके फोन की स्क्रीन के लिए एक रक्षा-कवच का काम करते हैं। जो आपके फोन की स्क्रीन को टूटने से बचाता है। बाजार में आपको आपकी मांग के हिसाब से हर तरीके के स्क्रीन गार्ड्स मिलते हैं। कई लोग फोन में पतला स्क्रीन गार्ड लगाना पसंद करते हैं तो कई मोटा। कई स्मार्टफोन होने के चलते स्क्रीन गार्ड आपको कई आकार के भी मिलते हैं, जो आपके फोन पर ठीक तरीके से लग जाते हैं और आपकी स्क्रीन को खरोंच या टूटने से बचाते हैं। आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही स्क्रीन गार्ड के बारे में।

स्क्रीन को टूटने, फूटने और स्क्रैच से बचाता है स्क्रीन गार्ड

स्क्रीन को टूटने, फूटने और स्क्रैच से बचाता है स्क्रीन गार्ड

आप देखते हैं कि कई स्मार्टफोन गोरिल्ला ग्लास स्क्रीन, वॉटरप्रूफ और स्क्रैच प्रूफ डिसप्ले के साथ आता है। लेकिन कई जगह पर यह सभी ऑप्शन आपके काम नहीं आते हैं, इसलिए ग्लास की एक मोटी परत यानी स्क्रीन गार्ड आपके फोन की स्क्रीन को टूटने, फूटने और स्क्रैच से बचाने का काम करती है।

दो तरीके के स्क्रीन गार्ड

दो तरीके के स्क्रीन गार्ड

बता दें, स्क्रीन गार्ड भी दो तरीकों में आते हैं। जिसमें प्लास्टिक फिल्म और टेंपर्ड ग्लास शामिल हैं। पहले आने वाले स्क्रीन गार्ड काफी पतले होते हैं, जो आपकी स्क्रीन पर चिपक जाते थे। इन स्क्रीन गार्ड की कीमत इनके आकार पर तय होती है। खासतौर पर इन्हें खरोंच से बचने के लिए उपयोग किया जाता है।

टेम्पर्ड ग्लास

टेम्पर्ड ग्लास

वहीं टेम्पर्ड ग्लास मजबूत होते हैं और बूंदों या चिप्स से स्क्रीन को बचाते हैं। यह पहले के मुकाबले थोड़े महंगे होते हैं। बता दें, टेम्पर्ड ग्लास शीट को पहले की गर्म करके और तेजी से इसे ठंडा किया जाता है जिससे ग्लास मजबूत बनता है। इन्हे काफी हलका मोड़ा जाता है वरना यह टूट जाता है। स्क्रीन गार्ड में 9H हार्डनेस, प्रायवेसी लेयर और मेट डिसप्ले जैसी चीजें शामिल हैं, जिसका इस्तेमाल स्मार्टफोन में किया जाता है।

बैक कवर भी है जरूरी

बैक कवर भी है जरूरी

हालांकि स्क्रीन गार्ड केवल आपके फोन की स्क्रीन को बचाता है। फोन के बैक के लिए आपको मोबाइल कवर की जरुरत होती है। फ़ोन आमतौर पर उनके किनारे से गिरते हैं। जिससे स्क्रीन गार्ड भी आपकी स्क्रीन को कभी-कभी नहीं बचा पाता, इसलिए फोन लेते समय उसके कोनों का ध्यान रखना भी काफी जरूरी होता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Protection of your phone's screen is important. But choosing the right screen protector is important too.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X