ये एलइडी लाइट नहीं उससे कहीं ज्‍यादा बढ़कर है

|

आजकल के स्‍मार्टफोन में जितना जरूरी टच होता है उतना ही जरूरी उनमें एलईडी लाइट का होना भी होता है। नोकिया 1100 में सबसे पहले टॉर्च आई थी, जिसके बाद से सारे फोन में ये फीचर आने लगा।

 
ये एलइडी लाइट नहीं उससे कहीं ज्‍यादा बढ़कर है

जल्द ही अपने नंबर को रिलायंस जियो में कर पाएंगे पोर्ट!जल्द ही अपने नंबर को रिलायंस जियो में कर पाएंगे पोर्ट!

इन दिनों हर फोन में एलईडी लाइट दी जा रही है जो कि टॉर्च के अलावा, फ्लैश का भी काम करती है। क्‍या आप इस एलईडी लाइट के कुछ क्रिएटिव फीचर्स के बारे में जानते हैं; अगर नहीं तो इस आर्टिकल को ध्‍यान से पढें:

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

इमेज प्रोजेक्‍टर

इमेज प्रोजेक्‍टर

आप एलईडी लाइट को प्रोजेक्‍टर की तरह भी इस्‍तेमाल कर सकते हैं।

मोर्स कोड डिवाइस

मोर्स कोड डिवाइस

इन लाइट को ऑन - ऑफ करके मोर्स कोड डिवाइस की तरह बच्‍चे, खेल खेलने के लिए यूज कर सकते हैं।

म्‍यूजिकल लाइट शो

म्‍यूजिकल लाइट शो

ऐसी कई एप हैं जो इन एलईडी लाइट को म्‍यूजिक बीट के हिसाब से मूव करा सकती हैं। इन्‍हें आप प्‍ले स्‍टोर से इंस्‍टॉल करके इसका लुत्‍फ़ उठा सकते हैं।

स्‍ट्रोब लाइट
 

स्‍ट्रोब लाइट

फोन में दी जाने वाली एलईडी लाइट को स्‍ट्रोब लाइट की भांति इस्‍तेमाल किया जा सकता है।

नोटिफिकेशन

नोटिफिकेशन

कई बार आपके फोन में नोटिफिकेशन आने पर पता नहीं चलता है लेकिन अगर आप एलईडी लाइट को ब्‍लींक करने का ऑप्‍शन ओपन रखते हैं तो नोटिफिकेशन आने पर लाइट चमकती रहेगी।

रूम लैम्‍प

रूम लैम्‍प

आप अपने कमरे में रूम लैम्‍प में इसे फिक्‍स करके कुछ समय के लिए लैम्‍प की तरह भी इस्‍तेमाल कर सकते हैं।

फ्लैशलाइट

फ्लैशलाइट

यह सबसे सामान्‍य और आम तरीका है जिसकी मदद से आप अंधेंरे में कहीं भी इसे ऑन करके आ-जा सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
There is a LED flash on all the smartphones that are launched now. You can use the flash for several purposes other than while you click photos. Take a look at the creative uses of the same from here.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X