क्या आप जानते हैं मोबाइल की बैटरी क्यों फूल जाती है...?

|

आजकल स्मार्टफोन या कम से कम फीचर फोन का इस्तेमाल लगभग हर इंसान करता है। ऐसा कई बार होता है जब स्मार्टफोन या कोई फीचर फोन काफी पुराना हो जाता है तो उसकी बैटरी फूल जाती है। आपके मन में सवाल आता होगा कि आखिर ऐसा क्यों होता है। हम आपको बताते हैं कि किसी भी मोबाइल की बैटरी पुरानी होने के बाद क्यों फूल जाती है।

क्या आप जानते हैं मोबाइल की बैटरी क्यों फूल जाती है...?

बैटरी क्यों फूलती है...?

दरअसल, किसी भी फोन की बैटरी जब पुरानी होती है तो उसमें काफी ज्यादा गैस भर जाती है। मोबाइल बैटरी में गैस भरने के कारण से ही उसकी बैटरी फूलने लगती है। बैटरी में जितनी ज्यादा गैस भरेगी उसकी बैटरी उतनी ज्यादा फूल जाएगी। अब आप सोच रहे होंगे कि मोबाइल की बैटरी में गैस कहां से आती है। अगर आप कमेस्ट्री यानि रसायन विज्ञान के स्टूडेंट हैं तो शायद आपको इसका कारण मालूम होगा।

यह भी पढ़ें:- गूगल ने डूडल के जरिए मनाया चाँद पर पहले इंसान के पहुंचने का जश्नयह भी पढ़ें:- गूगल ने डूडल के जरिए मनाया चाँद पर पहले इंसान के पहुंचने का जश्न

दरअसल किसी भी बैटरी में दो साइड होते हैं। एक होता है पॉजिटीव और दूसरा होता है नेगेटिव। बैटरी की पॉजिटिव साइड को Anode कहा जाता है और नेगेटिव साइड को Cathode कहा जाता है। ऐसे में जब आप किसी भी बैटरी को चार्जिंग प्लग से कनेक्ट करते हैं और उसमें करंट पास होती है तो बैटरी की दोनों साइड में केमिकल रिएक्शन होता है।

कैमिकल रिेएक्शन से बनती है गैस

इसका मतलब बैटरी को दो साइट Anode और Cathode के बीच में कैमिकल रिएक्शन होता है। अब जहां पर किसी भी तरह से कोई भी कैमिकल रिएक्शन होता है तो उसकी वजह से गैस बनती है और निकलती है। हर बैटरी के अंदर कुछ मेटिरियल्स होते हैं और वो मेटिरियल्स ढ़के हुए होते हैं। जब प्लग से करंट पास होता है तो इन मेटिरियल्स के बीच में रिएक्शन्स होते हैं और उसकी वजह से उसमें गैस निकलती है।

यह भी पढ़ें:- Asus ROG Phone 2 की कुछ तस्वीरें हुई लीक, जानिए संभावित स्पेसिफिकेशंसयह भी पढ़ें:- Asus ROG Phone 2 की कुछ तस्वीरें हुई लीक, जानिए संभावित स्पेसिफिकेशंस

बैटरी के अंदर का मैटिरियल ढ़का हुआ होता है इस वजह से उसकी रिएक्टिव गैस बाहर नहीं निकल पाती है। इस तरह से धीरे-धीरे उसमें गैस भरती जाती है और बैटरी फूलती जाती है। हालांकि ये स्मार्टफोन या फीचर फोन की बैटरी पॉवर और उसके यूज़ पर निर्भर करता है कि बैटरी कब और कितने दिन में फूलेगी। आपने गौर किया होगा कि लोकल कंपनियों की बैटरी काफी जल्दी फूल जाती है क्योंकि उसे ज्यादा पॉवर के साथ नहीं बनाया जाता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Nowadays, almost every person uses a smartphone or at least feature phone. This happens many times when a smartphone or a feature phone becomes too old, its battery gets blown. There will be a question in your mind about why this happens.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X