अपने लैपटॉप को ऐसे रखें सेफ!

By Super
|

लैपटॉप आज हमारी जिंदगी का अहम् अंग बन गया है। ऐसे में बहुत जरूरी है कि हम इसका विशेषरूप से ध्यान रखें। कई बार हम लैपटॉप को काफी रफ यूज़ करते हैं जैसे उसे कहीं भी रख देना चार्जिंग में लागाकर भूल जाना ये न सिर्फ आपके लैपटॉप को सर्विस सेंटर पहूंचा सकता है बल्‍कि उसकी परफार्मेंस भी स्‍लो कर सकता है।

पढ़ें: अब फ्री में सीखें यहां अंग्रेजी

तो चलिए लैपटॉप को सुरक्षित रखने के कुछ टिप्स आपको दिए देते हैंः

1

1

कोशिश करें कि पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल न करें चूंकि कई बार हैकर्स इसके जरिए वायरस आपके लैपटॉप में पहुंचाकर आपका डाटा चुरा सकते हैं।

2

2

जितना हो सके लैपटॉप को ह्यिुमिन्टी व हीट से बचाएं व कूल प्लेस में रखें। हो सके तो हीट ह्यिुमिडिटी मीटर व लैपटॉप स्टैब्लाइजर भी अपने साथ रखें।

3

3

चोरों से बचाव के लिए लैपटॉप को लॉक एंड की वाले बैग में रखें व कोशिश करें उसे अपने हाथों में ही रखें।

4
 

4

अगर आप से 4 से 5 घंटे लैपटॉप रोज प्रयोग करते हैं तो कूलिंग पैड का प्रयोग करें।

5

5

लैपटॉप के सारे डाटा का बैकअप समय-समय पर एक्सट्रन्ल हार्ड डिस्क में सुरक्षित रखें ताकि चोरी होने या हार्ड डिस्क क्रैश होने पर डाटा सुरक्षित रहे।

6

6

लैपटॉप को सुरक्षित रखने के लिए पैडेड कवर का इस्तेमाल करें। चूंकि साधारण कवर से जहां यह पूर्णतः सुरक्षित नहीं होता वहीं इस पर खोच भी पड़ सकती हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
It is important that you take good care of your laptop to keep it working well.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X