Phone Tips: गर्मियों में फोन का रखें खास ख्याल, जिससे आप और फोन दोनों सुरक्षित रहें

|

Phone Tips: गर्मी आते ही हम सभी लोग परेशान होने लगते हैं. उसी तरह से जैसे-जैसे तापमान बढ़ता है सभी इलेक्ट्रॉनिक आइटम गर्म होने लगते हैं. मोबाइल फोन हमारे जीवन में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले इलेक्ट्रॉनिक आइटम में आता है. जिसके चलते फोन गर्म होता रहता है. उसे भी ठंडा करने की आवश्यकता होती है.

 

मोबाइल फोन को सीधे धूप में छोड़ने से बचने की पूरी कोशिश करें, क्योंकि सूरज की रोशनी इसे बहुत तेजी से गर्म करती है. यदि आप घर पर हैं, तो इसे खिड़की या छत पर न रखें. इसी तरह, इसे अपने कंबल या गद्दे के नीचे न रखें.

 
Phone Tips: गर्मियों में कैसे रखें फोन का ख्याल

फोन के गर्म होने पर न करें चार्ज

अगर आपका फोन चार्जिंग के दौरान गर्म हो रहा है तो उसे चार्ज न करें और मौका दें कि फोन पूरी तर ठंडा हो सके फिर उसे दोबारा चार्जिंग में लगाएं.

बेकार ऐप्स को बंद कर दें

मोबाइल लेते ही यूजर्स बहुत सारे ऐप्स डाउनलोड कर लेते है. जिसके बारे में सही जानकारी नहीं होती. इन ऐप्स में से काफी ज्यादा ऐप्स का इस्तेमाल कम होता है. लेकिन वह हर वक्त ऑन रहते हैं. ज्यादा ऐप्स खुले रहने से मोबाइल गर्म होता है. कोशिश करें कि बेकार के ऐप्स को बंद ही रहने दें.

इन बातों का रखे खास ध्यान

1 - गर्मियों में फोन को चार्जिंग पर लगाकर बात न करें. चार्जिंग के दौरान बात करने से ओवरहीट होने पर फोन के फटने का खतरा रहता है.
2 - गर्मी के दिनों में फोन को पॉकेट में रखने से बचा चाहिए. इससे फोन शरीर की गर्मी से और गर्म हो जाता है.
3 - इसके अलावा फोन को गर्म जगहों पर ले जाने से बचें. अगर आप किसी ऐसे जगह पर जा भी रहे हैं तो वहां पर फोन का इस्तेमाल न करे.
4- गर्मियों में फोन पर बात करते समय अक्सर पसीना होता रहता है. जो स्पीकर में चला जाता है. जिसके चलते आवाज सही से नहीं आती और स्पीकर खराब हो जाता है. इस दौरान हमें रूमाल (Napkin) का उपयोग करना चाहिए. अगर इन सभी बातों का खास ख्याल रखा जाए तो फोन को गर्मियों में होने वाले किसी भी तरह के नुकसान से बचाया जा सकता है.

Phone Tips: गर्मियों में कैसे रखें फोन का ख्याल

फोन को पंखे के नीचे रखें

अगर आप का फोन गर्म हो जाता है तो इसे घर में पंखे के नीचे या कूलर के पास रख दें. धीरे-धीरे फोन ठंडा हो जाएगा. इससे फोन को नुकसान नहीं पहुंचेगा.

मोबाइल फोन हो या लैपटॉप सभी इलेक्ट्रॉनिक आइटम को गर्मियों में संभाल कर इस्तेमाल करना चाहिए. ताकि इलेक्ट्रॉनिक आइटम से आप को कोई नुकसान न हो सके.

 
Best Mobiles in India

English summary
If your phone is getting hot during charging, then do not charge it and give it a chance to cool down completely then put it in charging again.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X