विंडो 8 के लिए जानिए कुछ जरूरी माउस टिप्‍स

|

विंडो 8 को लेकर अभी भी कई लोगों के मन में ढेरों सवाल हैं, कुछ लोगों का कहना है विंडो 8 विंडो 7 की तरह यूजर फ्रेंडली नहीं हैं। विंडो 8 का इंटरफेस टच स्‍क्रीन में जितना बेहतर काम करता है उतना पीसी और लैपटॉप में नहीं हालाकि माइक्रोसॉफ्ट ने अपने नए अपडेट में कई दूसरे फीचर जोड़े हैं।

पढ़ें: जानें 1,350 और 1,790 रुपए के नए फीचर फोन में कितना दम है

विंडो 7 में जहां लेफ्ट साइड के कॉर्नर में स्‍टार्ट बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने सभी आईकॉन और सिंम्‍बल आ जाते थे लेकिन विंडो 8 में ऐसा नहीं है हम आपको विंडो 8 के कुछ ऐसे फीचरों के बारे में बताएंगे जिन्‍हें आप माउस की मदद से प्रयोग कर सकते हैं।

पढ़ें: 15 एंड्रायड स्‍मार्टफोन जिनसे नहीं हटेगी आपकी नजर

टिप्‍स 1

टिप्‍स 1

विंडो 8 की क्‍विक स्‍क्रीन में जाने के लिए माउस को ऊपर की ओंर राइट साइड में ले जाएं। साइड से बार अपने आप खुल कर आ जाएगा।

टिप्‍स 2

टिप्‍स 2

ऐसे ही माउस के करसर को लेफ्ट साइड में ऊपर की ओंर ले जाने पर आपने लास्‍ट में जो साइट ओपेन की होगी वो खुल कर आ जाएगी।

स्‍टेप 3

स्‍टेप 3

माउस के करसर को लेफ्ट साइड में नीचे की तरह ले जाने पर आपको स्‍टार्ट की बटन दिखेगी जिसमें क्‍लिक करते ही आप पीसी की स्‍टार्ट स्‍क्रीन में सीधे जा सकते हैं।

स्‍टेप 3

स्‍टेप 3

माउस को लेफ्ट की ओर नीचे ले जाने पर वहां माउस से राइट क्‍लिक करिए आपके सामने दो ऑप्‍शन आएंगे Show Desktop और Peek at desktop अगर आप सीधे अपने डेस्‍कटॉप पर जाना चाहते हैं तो पीक ऐट डेस्‍कटॉप पर क्लिक कर सकते हैं।

स्‍टेप 5

स्‍टेप 5

अगर आप अपने पीसी में ओपेन सभी एप्‍लीकेशन और डेस्‍कटॉप में जाना चाहते हैं तो इसके लिए लेफ्ट साइड में ऊपर की ओंर माउस ले जाएं, आपके सामने साइड में एक पट्टी खुल का आ जाएगी जिसमें अलग अलग थंमनेल होंगे। इन थंमनेल की मदद से आप पीसी में जहां भी जाना चाहते हैं जा सकते हैं।

 

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X