एंड्रायड फोन की ऐसी ट्रिक्स जो आपके फोन को करेगी फिक्‍स

By Agrahi
|

आज के युग में ऐंड्रॉयड मोबाइल का चलन तेजी से बढ़ रहा है। हम एंड्रायड मोबाइल तो ले लेते हैं पर उसका पूरा लाभ नहीं उठा पाते। आज हम ऐसे ही कुछ ट्रिक्स बता रहे हैं जोकि आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होगीः

क्या आपने ट्राई किए वाट्सऐप्प के ये बेहतरीन ट्रिक्स!क्या आपने ट्राई किए वाट्सऐप्प के ये बेहतरीन ट्रिक्स!

एंड्राइड टिप्स

एंड्राइड टिप्स

आपके मोबाइल में गूगल नाउ पर्सनल असिस्टेंट जैसा होता है। गूगल ऐप ओपन कर गेट गूगल नाउ पर टैप करें और अपने प्रेफरेंस को भरे। इससे आप गूगल नाउ को अपनी रुचि की चीजे बताकर उससे संबंधित नोटिफिकेशन्स प्राप्त कर सकते हैं।

एंड्राइड टिप्स

एंड्राइड टिप्स

आप गूगल प्ले स्टोर से फ्री ऐप्स डाउनलोड करके अपने ऐंड्रॉयड फोन का पूरा इंटरफेस बदल सकते हैं।

एंड्राइड टिप्स

एंड्राइड टिप्स

आप सेटिंग्स में जाकर पावर सेविंग मोड को ऑन कर बैटरी की बचत कर सकते है। कई मोबाइल कंपनियां हाई लेवल, बैटरी सेविंग मोड भी उपलब्ध करवाती हैं जैसेकि सैमसंग गैलक्सी एस 6 के अल्ट्रा पावर सेविंग मोड। सब ऐंड्रॉयड मोबाइल में यह फीचर हो यह जरूरी नहीं पर ज्यादातर में होता है।

एंड्राइड टिप्स

एंड्राइड टिप्स

सेटिंग्स में नेविगेट कर ऑल पर जाएं और क्लियर डिफॉल्ट्स को प्रेस करके सभी डिफॉल्ट सेटिंग्स व ऐप्स हटा दें फिर अपने फेवरिट ऐप्स को अपनी सुविधानुसार सेटअप कर लें।

बैटरी बैकअप

बैटरी बैकअप

ऐंड्रॉयड मोबाइल में बैटरी बैकअप की समस्या रहती है। ऐसे में एक अलग रिमूवेबल बैटरी या पावर बैंक खरीदकर रखें जोकि समय पर आपके काम आ सके।

बैटरी बैकअप

बैटरी बैकअप

मोबाइल ऐप्स को अलग-अलग कैटिगरी मे रखने हेतु फोल्डर्स क्रिएट करें। इसके लिए ऐप को प्रेस कर होल्ड करें और उसे खींचकर ऊपर बाईं तरफ क्रिएट फोल्डर ऑप्शन पर ले जाएं।

बैटरी बैकअप

बैटरी बैकअप

आईओएस जैसे मोबाइल में एक ऐप पर दूसरे ऐप को ड्रैग करके ड्रॉप करने से भी फोल्डर स्वयं बन जाता है।

बैटरी बैकअप

बैटरी बैकअप

अपने मोबाइल के गूगल क्रोम ब्राउजर पर अपने गूगल अकाउंट में साइन-इन करे इससे आपके बुकमार्क्स व प्रेफरेंस अपने आप सेव हो जाएंगे।

बैटरी बैकअप

बैटरी बैकअप

गूगल क्रोम में ‘रिड्यूस डेटा यूजेज' ऑप्शन ऑन करके आप बेकार के वाइटस्पेस हटाकर छोटे फॉर्मैट में फोटो ट्रांसलेट कर सकते है।

एंड्राइड टिप्स

एंड्राइड टिप्स

आपको आपके गूगल अकाउंट के लिए गूगल ऑथेंटिकेटर टू-स्टेप वेरिफिकेशन सिक्यॉरिटी देता है। इससे आप जब भी लॉग करेंगे तो ऐप द्वारा जेनरेट एक कोड आपके पासवर्ड के साथ आएगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
You must be having a android phone but we are sure you wouldn't have tried these tips. these classic android tricks will fix your phone problems. One must try them.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X