ये हैं एंड्राइड, सैमसंग व एचटीसी स्मार्टफोन के सीक्रेट कोड्स जो खोल देंगे सारे राज..!!

By Agrahi
|

जब भी किसी को कोई राज की बात करनी हो और आस-पास वालों से वो बात छुपानी हो तो लोग अक्सर कोडवर्ड की भाषा में बात करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कोडवर्ड्स तकनीकी दुनिया में भी इस्तेमाल किए जाते हैं, इन्हें हम सीक्रेट कोड्स के नाम से जानते हैं। जी हां! सीक्रेट कोड्स का तकनीकी दुनिया में बहुत महत्व है।

 

ये हैं एंड्राइड, सैमसंग व एचटीसी स्मार्टफोन के सीक्रेट कोड्स जो खोल देंगे सारे राज..!!

ऐसे ही एंड्राइड प्लेटफार्म में भी कई तरह के सीक्रेट कोड्स इस्तेमाल किए जाते हैं। यह सीक्रेट कोड्स जानकर यूजर फोन के सभी राज पता कर सकते हैं। खास कर यदि आपको कोई जरुरी जानकारी चाहिए तो आप इन सीक्रेट कोड्स को एक शॉर्टकट के रूप में प्रयोग कर फोन के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं।

ये हैं एंड्राइड, सैमसंग व एचटीसी स्मार्टफोन के सीक्रेट कोड्स जो खोल देंगे सारे राज..!!
उदाहरण के लिए, जैसे यदि आप अपने फोन का आईएमईआई नंबर देखना है तो अपने एंड्रायड फोन से *#06# डायल कर सकते हैं। अगर आपने फोन की बैटरी और फोन के बारे में पूरी जानकारी चाहिए तो अपने फोन से *#*#4636#*#* डायल कर सकते हैं। ये सीक्रेट कोड्स यूजर को स्मार्टफोन के तरह ही स्मार्ट बना सकते हैं-

एंड्राइड कोड्स

 

1. *#06# अगर आपको फोन का आईएमआई नंबर चेक करना हो।
2. *#0*# अगर फोन के सर्विस मीनू में जाना हो तो ये कोड डायल करें।
3. *#0228# अगर आपको अपने फोन का बैटरी स्‍टेट्स चेक करना हो तो ये कोड डायल करें।
4. *#9090# / *#1111# फोन को सर्विस मोड में करने के लिए ये कोड डायॅल करें

ये हैं एंड्राइड, सैमसंग व एचटीसी स्मार्टफोन के सीक्रेट कोड्स जो खोल देंगे सारे राज..!!
5. *#*#4636#*#* अगर आपको अपने फोन में बैटरी यूज, डिवाइस से जुड़ी जानकारी चाहिए तो ये कोड डायल करें।
6. *#*#34971539#*#* अपने फोन कैमरा की सारी जानकारी पाने के लिए एंड्रायड फोन में ये कोड डायल करें।
7. *#12580*369# सॉफ्टवेयर और फोन हार्डवेयर की जानकारी लेने के लिए ये कोड डायल करें।
8. *#228# फोन में ADC Reading जानने के लिए।

ये हैं एंड्राइड, सैमसंग व एचटीसी स्मार्टफोन के सीक्रेट कोड्स जो खोल देंगे सारे राज..!!
9. *#*#273283*255*663282*#*#* फोन की सारी मीडिया फाइलों को बैकप लेने के लिए डॉयल करें।
10. *#*#3264#*#* फोन की रैम के बारे में जानकारी पाने के लिए हैंडसेट में ये कोड डॉयल करें।
11. *#*#8255#*#* गूगल सर्विस मॉनीटर देखने के लिए ये कोड डॉयल करें।
12. *2767*3855# एंड्रायड डिवाइसेस को फार्मेट करने के लिए ये कोड डायॅल करें ।
13. *#*#0289#*#* फोन में ऑडियो टेस्‍ट करने के लिए ये कोड डॉयल करें।

सैमसंग के सीक्रेट कोड्स

ये हैं एंड्राइड, सैमसंग व एचटीसी स्मार्टफोन के सीक्रेट कोड्स जो खोल देंगे सारे राज..!!
1. *#0*# - इसकी मदद से अप अपने फोन की LCD, वाइब्रेटर, कैमरा, वीडियो आदि चेक कर सकते है।
2. *#1234#- यह कोड आपके फोन के हैंडसेट की सॉफ्टवेयर संबंधि जानकारी देता है।
3. *2767*3855# - यह कोड यूजर डेटा फॉर्मेट कर देता है। जब भी फोन में वाइरस आ जाते है तो यह फोन को फॉर्मेट कर देता है।
4. *#*#34971539#*#* - ये कोड आपको आपके कैमरे की पूरी जानकारी देगा।
5. *#*#7594#*#* - ये कोड आपके पावर बटन की तरह काम करेगा, इस कोड के जरिए आप अपना मोबाइल डायरेक्ट बंद कर सकते है।
6. *#*#3264#*#* - ये कोड आपको आपके मोबाइल का रेम वर्जन बताएगा।

HTC फोन के कोड्स

ये हैं एंड्राइड, सैमसंग व एचटीसी स्मार्टफोन के सीक्रेट कोड्स जो खोल देंगे सारे राज..!!

1. *#*#0842#*#* - यह आपके फोन का वाइब्रेशन और बैकलाइट टैस्ट करता है।
2. *#*#0*#*#* - यह कोड फोन के LCD टैस्ट के लिए होता है।
3. *#*#2664#*#* - यह कोड फोन के टच स्क्रीन टैस्ट के लिए होता है।
4. *#*#232337#*# - यह आपके ब्यूटूथ का पता बताता है।
5. *#*#3264#*#* - RAM वर्जन बताता है।

नोकिया फोन के कोड्स

1. *#0000# - इस कोड की मदद से आप मॉडल नंबर, सोफ्टवोयर का वर्जन और सोफ्टवोयर वर्जन का रिलीज डेट पता लगा सकते है।
2. *#92702689# - इस कोड के जरिए मैनुफेक्चर डेट और टोटल कॉल ड्यूरेशन
3. *#7780# - इस कोड से आप आपने फोन की सेटिंग्स रिसेट और पहले जैसा कर सकते है। ज्यादातर रिसेट ऑपशन्स सेटिंग मैन्यू में सबसे नीचे होती है
4. *#7370# - यह मल्टिमीडिया फोन्स को फॉर्मेट कर देता है।
5. *#2820# (*#bta_#) - यह आपके ब्यूटूथ का पता बताता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Technology world is full of secret codes. These codes plays a very important role in technology. here are some secret codes of phone which can be very essential for a user. these secret codes of phone is what you always wanted.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X