व्हाट्सएप की पूरी एबीसीडी है इन ट्रिक्स में, बना देंगी परफेक्ट!

By Agrahi
|

व्हाट्सएप पूरी दुनिया में सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाली चैटिंग एप है। धीरे धीरे व्हाट्सएप यूज़र्स की संख्या बढ़ती ही जा रही है। फ्री में मैसेज ओर कॉल की सुविधा देने वाली इस एप पर करीब 800 मिलियन यूज़र हैं।

ये है बेस्ट उगादी ऑफर, स्मार्टफोन पर मिल रही है 50% से भी ज्यादा की छूट!

यदि आप भी एक व्हाट्सएप यूज़र हैं तो ये मुमकिन है कि आपको इसकी कई ट्रिक्स और फीचर्स नहीं पता हों। लेकिन इसमें परेशान होने वाली कोई बात नहीं है। हम लेकर आए हैं आपके लिए ऐसी ही कुछ शानदार ट्रिक्स जो आपको बना देंगी परफेक्ट व्हाट्सएप यूज़र।

टॉप 10 अल्ट्रा बजट फोन, कीमत 4 से 6 हजार!

#1

#1

यदि आप कोई नए फोन में व्हाट्सएप को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो पुराने फोन में माइक्रोएसडी कार्ड लगाएं। अब मेनू में जाकर, सेटिंग में, चैट सेटिंग्स में, बैकअप कन्वर्सेशन सेलेक्ट करें। अब नए फोन में अपना कार्ड लगाएं और व्हाट्सएप इंस्टॉल करें और रिस्टोर करें।

#2

#2

आप अपने व्हाट्सएप के नोटीफिकेशन अपने डेस्कटॉप पर भी पा सकते हैं। इसके लिए आपको क्रोम प्लगइन इनस्टॉल करने की जरुरत होगी। यह आपको तब भी अलर्ट करेगा जब आपका ब्राउज़र बंद हो।

#3

#3

यदि आप अपने फेवरेट कॉन्टेक्ट्स का शॉर्टकट ऐड करना चाहते हैं तो शॉर्टकट फॉर व्हाट्सएप प्लस आपको फेवरेट कॉन्टेक्ट्स को पिन करने की अनुमति दे देता है। एंड्रायड यूजर्स को कांटेक्ट को टैप कर होल्ड करना है इसके बाद ऐड कन्वर्सेशन शॉर्टकट पर क्लिक करें।

#4

#4

ios 8 में एक नया फीचर है क्विक रिप्लाई। इसे आप व्हाट्सएप के लिए भी इनेबल कर सकते हैं।

#5

#5

यदि व्हाट्सएप पर अपना नंबर बदलना चाहते हैं तो इसके लिए ये रही आसान ट्रिक। ios यूजर्स के लिए सेटिंग्स > अकाउंट > चेंज नंबर एंड्राइड यूजर्स के लिए मेनू बटन > सेटिंग्स > अकाउंट > चेंज नंबर

#6

#6

लास्ट सीन को डिसएबल करने के लिए व्हाट्सएप अकाउंट की सेटिंग्स में जाएं> अकाउंट > प्राइवेसी > लास्ट सीन और नोबडी विकल्प चुनें।

#7

#7

एंड्रायड पर ऐसी कई एप्स मौजूद हैं जिनकी मदद से आप व्हाट्सएप को लॉक कर सकते हैं। मैसेंजर एंड चैट ब्लॉक, एपलॉक या स्मार्ट एपलॉक!

#8

#8

अगर आप अपने व्‍हाट्सऐप में दोस्‍तों की प्रोफाइल पिक्‍चर बदलना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले 561×561 साइज की फोटो अपने मोबाइल में सेव करें और उसे अपने दोस्‍त के फोन नंबर से रीनेम कर दें यानी उस तस्‍वीर का जो भी नाम हो उसे हटा कर उसका फोन नंबर डाल दें। इसके बाद अपने मोबाइल के SD Card में जाएं फिर WhatsApp ऑप्‍शन पर‍ क्लिक करें और profile Pictures में जाकर उस फोटो को ओवरराइट कर दें।

#9

#9

ये सिर्फ आप एंड्रायड फोन में ही देख सकते हैं, वाट्सऐप के सारे मैसेज एक फोल्‍डर में सेव होते है ये फोल्‍डर सिर्फ एंड्रायड फोन में देख सकते हैं आईफोन में ये फोल्‍डर नहीं बनता।

#10

#10

अगर आप नहीं चाहते कि कोई व्हाट्सऐप में कोई आपकी प्रोफाइल पिक्‍चर देखें तो इसके लिए WhatsApp Plus अपने फोन में इंस्‍टॉल करें ये आपके एकाउंट में सेव प्रोफाइल पिक्‍चर को हाइड यानी छिपा देगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
There are more than 800 million users of WhatsApp. But hardly everyone knows its all tricks. These tricks of whatsApp will make you the perfect user.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X