सेकंडहैंड फोन खरीदने से पहले ध्यान रखें ये बातें

By Agrahi
|

सेकंड हैंड फ़ोन खरीदने में कोई बुरे नहीं है. आजकल कई लोग कुछ ही महीनों में फोन बदलते रहते हैं। ऐसे लोग लेटेस्ट फोन रखने का शौक रखते हैं। अगर आप भी सेकंड हैंड फोन लेने की सोच रहे हैं तो पहले हर जगह से बेस्ट डील पता करें। कोशिश करें कि फोन ज्यादा पुराना या ज्यादा यूज किया हुआ न हो। इसके अलावा फोन ठीक हालत में हो। ऐसे ही कुछ बातें हैं जो आपको सेकों हैंड फ़ोन खरीदने से पहले ध्यान में रखनी चाहिए।

 

औरत से आदमी बनने का जेमी का सेल्फी सफ़र!औरत से आदमी बनने का जेमी का सेल्फी सफ़र!

स्लाइडर में देखें ये जरुरी बातें---

ये देखिए अजब गजब गैजेटये देखिए अजब गजब गैजेट

1

1

जब भी आप कोई सेकंडहैंड फोन लें तो फ़ोन बेचने वाले बिल की मांग अवश्य करें। ऐसे में आपको यह भी पता लग जाएगा कि कहीं वो फोन चोरी का तो नहीं और साथ ही आपको आगे फोन बेचने में भी आसानी होगी। बिल के साथ ही फ़ोन के साथ मिली बाकि एक्सेसरीज भी जरुर लें।

2

2

आजकल लगभग सभी फोन में 2 जीबी रैम दी जाती है। जब भी आप कोई सेकंड हैंड फोन लें तो ध्यान रखें कि फोन में कम से कम 2 जीबी रैम हो।

3
 

3

मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ आने वाले फोन ज्यादा अच्छा काम नहीं करते हैं। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन चिप वाला सेकंड हैंड स्मार्टफोन ढूंढें, उसके लम्बा चलने के चांसेस ज्यादा होते हैं। इंटेल पावर्ड स्मार्टफोन्स भी अच्छे रहेंगे, लेकिन बैटरी पर इनका बुरा प्रभाव पड़ सकता है।

4

4

जब भी आप सेकंडहैंड फोन लेने की सोचें तो पहले ये चेक कर लें कि फोन चोरी का है या नहीं। फोन बेचने वाले से फोन के बॉक्स की मांग करें। ऐसा काफी कम होता है कि कोई फ़ोन, बॉक्स के साथ चोरी करे। अगर बॉक्स न भी हो तो फ़ोन का *#06# डायल कर IMEI नंबर पता करें। फिर IMEI नंबर को IMEI डिटेक्ट करने वाली वेबसाइट पर चेक करें।

5

5

फोन लेने से पहले जाहिर है आप उसकी स्क्रीन आदि चेक करेंगे ही। इसके साथ ही आपको यह चेक करेने की भी जरुरत है कि फोन ढंग से चार्ज हो रहा है या नहीं।

6

6

कैमरा फोन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और यूजर की जरुरत भी। इसलिए जरुरी है कि आप फोन का कैमरा चेक करें।

7

7

यदि आप अपना सेकंड हैंड फोन ऑनलाइन खरीद रहे हैं तो सिक्योर तरीके से पेमेंट करें। कई ऐसे चैनल्स हैं जिन पर आप सिक्योर पेमेंट कर सकते हैं।

8

8

ऐसे विक्रेता ढूंढें जो थोड़ी-बहुत ही सही वॉरंटी के साथ फोन बेच रहे हों।

9

9

आजकल फेसबुक भी कुछ खरीदने या बेचने का एक अच्छा अड्डा बन चुका है। आप भी फोन खरीदने से पहले एक बार फेसबुक पर जरुर चेक करें।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
There is nothing bad in buying a second hand phone. There are people who are fond of buying latest smartphones. They use one Phone for maximum 6 months and then they jump on to another new one. You can buy phone from these people.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X