सफल लोगों ने ऑफिस में कभी नहीं की ऐसी गलतियां..!

By Agrahi
|

सफलता किसे नहीं पसंद। हर कोई, चाहे जीवन में कुछ भी करे सफल होना चाहता है। आज की टेक सेवी पीढ़ी समझती टेक्नोलॉजी के बारे में भले ही ज्यादा जानती हो लेकिन आगे बढ़ने के लिए केवल यही सब काफी नहीं होता है।

बोर हो रहे हैं, ट्राई करें ये मजेदार चैटिंग एप्स..!बोर हो रहे हैं, ट्राई करें ये मजेदार चैटिंग एप्स..!

हम भले ही टेक सेवी और कूल हों, लेकिन प्रोफेशनल लाइफ में कि बातें ध्यान में रखनी होती हैं। क्योंकि ऑफिस कि पॉलिटिक्स से हम जरा भी वाकिफ नहीं होते हैं। न ही ह्मेंय्ह पता होता है कि कब कहाँ, और कितना बोलना चाहिए।

इसके लिए आज हम टेक सेवी और कूल जनरेशन के लिए कुछ टिप्स लाए हैं जिन्हें फॉलो कर जरुर सफलता की सीढ़ी चढ़ी जा सकती है।

टिप्स 1

टिप्स 1

नहीं, बिकुल नहीं। ऑफिस में ऐसी बातें कभी न करें। यदि आप नई जॉब ढूंढ भी रहे हों तो भी नहीं।

टिप्स 2

टिप्स 2

भले ही आपकी सोच किसी को नीचा दिखाने वाली न हो, लेकिन कई लोग इस बात गलत तरीके से ले सकते हैं। इसलिए किसी से पैकेज के केयर में बातें न करें।

टिप्स 3

टिप्स 3

भले ही आप किसी के काफी करीब हों, लेकिन ऑफिस में किसी को अपनी पर्सनल लाइफ न ही बताएं तो अच्छा है। कुछ लाइन क्रॉस नहीं करनी चाहिए।

टिप्स 4

टिप्स 4

हो सकता अहि आप मजाक कर रहे हों, लेकिन ऑफिस में किसी को चिढ़ाकर हो सकता है आप पाने लिए ही नुकसान कसान कर रहे हों।

टिप्स 5

टिप्स 5

ऑफिस में आप जितने प्रोफेशनल रहे उतना ही अच्छा है। किसी और की लाइफ में क्या चल रहा है क्या नहीं उससे आपको कोई फर्क नहीं पढ़ना चाहिए। न ही आपको कुछ इंटरेस्ट होना चाहिए। इससे आपको कुछ नहीं मिलने वाला।

टिप्स 6

टिप्स 6

हमारे संग जो भी होता है उसे हम रेडियो की तरह सोशल मीडिया पर शेयर कर देते हैं। यह सही नहीं है। कुछ बातें खुद तक भी रहनी चाहिए।

टिप्स 7

टिप्स 7

यह अच्छी बात है कि आप में कम्पटीशन की भावना है। आप बेहतर से बेहतर करना चाहते हैं। लेकिन यदि आप किसी को टारगेट बना कर उसकी जगह लेना चाहते हैं तो वो बिलकुल गलत है।

टिप्स 8

टिप्स 8

अगर आपको लगता है कि यह कूल है तो आप गलत हैं। इसलिए अच्छा होगा यदि आप अपनी शराब व सिगरेट पीने की आदत के बारे में सबको बताना बंद कर दें।

टिप्स 9

टिप्स 9

ऐसी गलती कभी न करें. यह आपक नेगेटिव इंसान बनाती है। अपने काम से प्यार करें तभी आप सफल बन पाएंगे।

अन्य टेक खबरें

अन्य टेक खबरें

सेल्फीज जो आपको हिला कर रख दें..!सेल्फीज जो आपको हिला कर रख दें..!

ऑनलाइन डेटिंग करने का मन है तो इससे पहले ये बातें जान लेंऑनलाइन डेटिंग करने का मन है तो इससे पहले ये बातें जान लें

एक फोन से दूसरे फोन में कैसे ट्रान्सफर करें कॉन्टेक्ट्स..!एक फोन से दूसरे फोन में कैसे ट्रान्सफर करें कॉन्टेक्ट्स..!

गिज़बॉट हिंदी

गिज़बॉट हिंदी

अन्य टेक ख़बरों के लिए गिज़बॉट हिंदी पढ़ें या लाइक करें हमारा फेसबुक पेज

 
Best Mobiles in India

English summary
New generation may know a lot about technology but that doesn't make them cool enough. They need to be serious in professional life. here are some tips one should follow.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X