अपना पुराना फोन बेचने से पहले करें ये 8 जरुरी काम!

अपने आईफोन को बेचने जा रहे हैं तो पहले कर लें ये जरुरी काम।

By Agrahi
|

स्मार्टफोन को पुराने होते समय नहीं लगता। खासकर जब आपके सामने नया और लेटेस्ट आईफोन हो। आईफोन के आगे हर फोन फीका लगता है। हर लेटेस्ट आईफोन में कुछ न कुछ नया और खास होता है। बहाना चाहे कोई भी हो, लेकिन यह बात जग जाहिर है कि यूज़र को आईफोन ही सबसे ज्यादा पसंद है।

कम हुई लेनोवो के लेटेस्ट जी2 प्लस की कीमत, अब और भी सस्ताकम हुई लेनोवो के लेटेस्ट जी2 प्लस की कीमत, अब और भी सस्ता

तो क्या आप भी नए आईफोन के लिए अपने पुराने आईफोन को बेचना चाह रहे हैं? अगर ऐसा है तो पहले जरा यहां ध्यान दीजिए। आज हम आपको बता रहे हैं वो जरुरी बातें जो आपको आईफोन बेचने से ध्यान रखनी चाहिए।

अपना पुराना फोन बेचने से पहले करें ये 8 जरुरी काम!

इस लिस्ट में सबसे पहले आता है आईफोन का बैकअप।
इसके बाद आप अपने कैमरा रोल से फ़ोटोज़ हटा लें।
आईमैसेज को ऑफ कर दें। सेटिंग्स में जाएं, मैसेज, आईमैसेज और फिर ऑफ कर दें।

अपना पुराना फोन बेचने से पहले करें ये 8 जरुरी काम!

कमबैक के बाद छाया नोकिया, तोड़े रिकॉर्डकमबैक के बाद छाया नोकिया, तोड़े रिकॉर्ड

फेसटाइम ऑफ करें। सेटिंग्स एप में जाकर फेसटाइम पर क्लिक कर ऑफ सेलेक्ट करें।

अपना पुराना फोन बेचने से पहले करें ये 8 जरुरी काम!

आईक्लाउड अकाउंट को डिसएबल करें। सेटिंग्स में एप में आईक्लाउड पर साइन आउट करें।
एपल आईडी से लॉगआउट करें। सेटिंग्स एप में आईट्यून्स स्टोर और साइन आउट कर दें।
फैक्ट्री सेटिंग्स रिस्टोर करें।

 
Best Mobiles in India

English summary
things you need to do before you sell your iPhone. Read more in detail.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X