60 सेकंड में क्रिएट करें ये वायरस, किसी का भी Internet कर देगा ठप्प

By Agrahi
|

कंप्यूटर और लैपटॉप पर काम करने वाले अधिकतर यूज़र्स को वायरस की जानकारी होगी। वायरस वक तरह के Malicious प्रोग्राम होते हैं, जो आपके कंप्यूटर में बिना परमिशन के एंटर कर आपके डाटा और ऑपरेटिंग सिस्टम पर असर कर सकते हैं।

 

बिना इंटरनेट के अपने एंड्रायड में कर सकते हैं ये 5 कामबिना इंटरनेट के अपने एंड्रायड में कर सकते हैं ये 5 काम

60 सेकंड में क्रिएट करें ये वायरस, किसी का भी Internet कर देगा ठप्प

वैसे तो वायरस कई प्रकार के होते हैं, जिनमें ट्रोजन आदि कई अन्य शामिल हैं। क्या आपने कभी सोचा है कि यह वायरस कैसे बनाए जाते हैं? या कभी आपने वायरस क्रिएट करने के बारे में सोचा है?

 

बिना इंटरनेट और व्हाट्सऐप के फ्री में करें चैटिंगबिना इंटरनेट और व्हाट्सऐप के फ्री में करें चैटिंग

वायरस से किसी के भी कंप्यूटर को नुकसान पहुंचाया जा सकता है, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे वायरस के बारे में बता रहे हैं जो किसी के कंप्यूटर नुकसान नहीं पहुंचाता है लेकिन इंटरनेट जरुर ठप्प कर देता है। इस वायरस को आप 60 सेकंड्स में खुद बना सकते हैं। चलिए जानते हैं कैसे।

60 सेकंड में क्रिएट करें ये वायरस, किसी का भी Internet कर देगा ठप्प

ये एक ऐसा वायरस है जिससे किसी भी कंप्यूटर को नुकसान नहीं होता है। इस वायरस से केवल आपके या किसी के भी (जिस भी कंप्यूटर में वायरस क्रिएट होगा) कंप्यूटर में इंटरनेट चलना बंद हो जाएगा।

पुराना हो गया है टैबलेट? ये हैं इसके कूल और हैंडी यूज़पुराना हो गया है टैबलेट? ये हैं इसके कूल और हैंडी यूज़

इस ट्रिक को आप अपने दोस्तों को प्रैंक करने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। कंप्यूटर के डाटा या ऑपरेटिंग सिस्टम पर इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है।

60 सेकंड में क्रिएट करें ये वायरस, किसी का भी Internet कर देगा ठप्प

इस वायरस को क्रिएट करने के लिए आपको चाहिए केवल 60 सेकंड्स। सबसे पहले अपने कंप्यूटर में नोटपैड ओपन करें। अब नीचे दिए टेक्स्ट को नोटपैड में टाइप करें।

@Echo off
Ipconfig /release

ऐसे फ्री डाउनलोड करें म्यूजिक और वीडियोऐसे फ्री डाउनलोड करें म्यूजिक और वीडियो

इस फाइल को आप .bat फॉर्मेट में सेव करें, जैसे internet.bat या virus.bat और अपने फ्रेंड्स को भेज दें। इससे IP एड्रेस चला जाएगा और वो इंटरनेट इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।

फिक्स करें
इसको सिंपल तरीके के फिक्स भी कर सकते हैं। इसके लिए आप इसमें IPconfig /renew टाइप कर दें।

 
Best Mobiles in India

English summary
How to create a virus to stop someone's internet access. Read more detail in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X