फोन के इंटरनल स्टोरेज को फ्री करने के लिए करें ये काम

|

आपका एंड्रायड फोन इमेज, विडियो, म्यूजिक और बहुत सी एप्स से भरा हुआ रहता है। ऐसे में कई ऐसी एप्स हैं जो ज़्यादा मेमोरी खाती हैं। कई बार आपका फोन एकदम से स्लो भी हो जाता है ऐसे में आपके लिए यह जानना ज़रूरी है कि इंटरनल स्टोरेज को कम कैसे करें ताकि फोन फास्ट चले। आइये हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे ही तरीके...

एंडरोइड बिल्ट इन स्टोरेज काम में लें

एंडरोइड बिल्ट इन स्टोरेज काम में लें

सबसे पहले ये देखें कि ऐसी क्या चीज है सबसे ज़्यादा मेमोरी खर्च कर रही है। एंडरोइड के मॉडम वर्जन में स्टोरेज पैनल होता है उससे आपको यह जानकारी मिल जाएगी कि कौनसी एप में कितनी मेमोरी खर्च हो रही है।

इमेज की साइज़ कम करें

इमेज की साइज़ कम करें

आपके फोन में लगभग से एमबी तो फोटो ही होंगी। इसमें से बहुत सी फोटो ज़्यादा मेमोरी की होंगी। ऐसी कई एप्स हैं जो फोटो की साइज़ को कम कर देती हैं और इनकी क्वालिटी ऐसे ही बरकरार रहती है।

 क्लाउड स्टोरेज में अपलोड करें
 

क्लाउड स्टोरेज में अपलोड करें

फोटो और विडियो को क्लाउड स्टोरेज में अपलोड करें। इससे आप फोटो को अपने फोन में एक्सेस कर पाएंगे, लेकिन ये क्लाउड स्टोरेज में सेव रहेंगी। इससे बहुत सा स्पेस कम होगा।

बेस्ट सेलिंग Moto E4 Plus अब नए कलर में, बैटरी 5000mAhबेस्ट सेलिंग Moto E4 Plus अब नए कलर में, बैटरी 5000mAh

कैशे और जंक फाइल्स को डिलीट करें

कैशे और जंक फाइल्स को डिलीट करें

कैशे और जंक फाइल्स को समय-समय पर डिलीट करते रहें। इससे स्पेस खाली होगा। प्ले स्टोर पर फोन क्लीन करने के कई एप्स उपलब्ध हैं।

जो मीडिया फाइल्स काम की नहीं है उन्हें डिलीट करें

जो मीडिया फाइल्स काम की नहीं है उन्हें डिलीट करें

वाट्सअप एक ऐसी कॉमन एप है जो हम मीडिया ट्रांसफर के लिए इस्तेमाल करते हैं। इससे हम फोटो, विडियो शेयर करते हैं इसलिए इसमें ज़्यादा मेमोरी खर्च होती है। ऐसे में ज़रूरी है कि जंक फाइल्स और वाट्सअप की जो फाइलें ज़रूरी नहीं है उन्हें हम डिलीट कर दें।

एप्स को एसडी कार्ड में मूव करें

एप्स को एसडी कार्ड में मूव करें

अगर एप्स को आप एंडरोइड की मेमोरी में सेव करेंगे तो इंटरनल स्टोरेज भरेगा। आप इन्हें एसडी कार्ड में सेव करें। इससे फोन फास्ट चलेगा।

जो एप काम नहीं आ रही हैं उन्हें डिलीट करें

जो एप काम नहीं आ रही हैं उन्हें डिलीट करें

जो एप्स आप काम नहीं ले रहे हैं उन्हें समय-समय पर डिलीट करते रहें इससे फोन का स्टोरेज कम होगा और फोन सही काम करेगा।

 ब्लोटवर को अनइन्स्टाल करें

ब्लोटवर को अनइन्स्टाल करें

फोन में कई एप्स पहले से आती हैं, इनमें से कई आपके काम की नहीं होती हैं। इन्हें भी आप डिलीट कर सकते हैं।

 स्क्रीन शॉट के सेव करने का फोल्डर बदलें

स्क्रीन शॉट के सेव करने का फोल्डर बदलें

हम अक्सर फोन से स्क्रीन शॉट लेते रहते हैं। लेकिन ये फाइलें कितनी भारी होती है ये हम नहीं सोचते। इसलिए इनको एसडी कार्ड में कहीं सेव कर सकते हैं बजाय की फोन की मेमोरी के।

लॉग फ़ोल्डर्स को देखें

लॉग फ़ोल्डर्स को देखें

कई फ़ोल्डर्स हैं जिनसे बहुत सी मेमोरी भर जाती है। ईएस फाइल एक्सप्लोरर से आप यह देख सकते हैं कि कौनसा फोल्डर ज़्यादा मेमोरी ले रहा है। ज़्यादा मेमोरी खर्च करने वाले लॉग फ़ोल्डर्स को डिलीट कर दें।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
This is how you can free up the internal strage of your android. To do so Please follow the tips and tricks, Read more in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X